|
 |
(GMT+08:00)
2008-01-08 09:23:32
|
श्री मुशरर्फ़ ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंक विरोधी क्षेत्र में दूसरे देशों से ज्यादा काम किया है
cri
पाक सरकारी संयुक्त समाचार एजेंसी ने सात तारीख को रिपोर्ट दी कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने अमरीकी मीडिया के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि आतंकवाद का विरोध करने के क्षेत्र में पाकिस्तान ने दूसरे देशों से ज्यादा काम किया है। श्री मुशर्रफ़ ने छह तारीख को अमरीकी सी.बी.एस. के टी.वी. चैनल के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि पाकिस्तान ने अफ़गानिस्तान के सीमांत क्षेत्र में अल कायदा व तालिबान पर प्रहार करने के लिए एक लाख से ज्यादा सैनिकों को तैनात किया है, अब तक पाकिस्तान ने अल कायदा के करीब 700 सरगनाओं को मार डाला या गिरफ्तार किया है । श्री मुशर्रफ़ ने यह भी कहा कि वर्तमान में कोई सबूत नहीं है कि अल कायदा का प्रमुख सरगना बिन लादेन पाकिस्तान में छिपा हुआ है ।
|
|
|