चीन के स्वास्थ्य मंत्री श्री छन चू ने 7 जनवरी को पेइचिंग में कहा कि 2008 में चीन बीमारी की निगरानी व नियंत्रण, स्वास्थ्य की निगरानी, आपात स्वास्थ्य स्थिति का मुकाबला, उपचार आदि के स्वास्थ्य गारंटी के कदमों को बढाकर पेइचिंग आलंपिक और पैरा ऑलम्पिक की स्वास्थ्य सुरक्षा को निश्चित करेगा।
श्री छन चू ने कहा कि आलंपियाड और पैरा ऑलम्पिक का पेइचिंग में आयोजन चीन के सार्वजनिक स्वास्थ्य के विकास के लिए एक बड़ा मौका है। चीन पेइचिंग आदि आलंपियाड के आयोजक शहर व सहायक आयोजक शहरों और आसपास प्रांतों में संयुक्त रूप से रोग रोकथाम व नियंत्रण को बढाकर विदेशी बीमारी की सूचनाओं की निगरानी करेगा, अभ्यास करके तैयारी व्यवस्था को सुधारेगा. ताकि सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा के खतरे को बड़ी हद तक कम व दूर किया जा सके।
सूत्रों के अनुसार 2006 से पेइचिंग ने आलंपियाड के दौरान सार्वजनिक स्वास्थ्य की संभावित घटना के खतरे की जांच शुरु की है। 2007 में चीन ने पेइचिंग आदि आलंपियाड के आयोजक व सहायक शहरों का निरीक्षण किया है, ताकि उन में संक्रामक रोग अचानक पैदा होने पर नियंत्रण पाने की क्षमता को उन्नत किया जा सके।
|