2008 आर्थिक भूमंडलीकरण व मजदूर संघ के बारे में अन्चरराष्ट्रीय मंच सात तारीख की सुबह पेइचिंग में आयोजित हुआ । चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ ने मंच के उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए कहा कि विभिन्न देशों के मजदूर संघों को संयुक्त रूप से उपाय निकाल कर हानियों से बचते हुए आर्थिक भूमंडलीकरण के स्वस्थ विकास को बढ़ावा देना तथा विश्व आर्थिक वृद्धि से सभी जनता को लाभ मिलने देने की कोशिश करना चाहिए।
आर्थिक भूमंडलीकरण से पैदा चुनौतियों का कारगर मुकाबला करने के लिए अखिल चीन मजदूर संघ ने संबंधित अन्तरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय मजदूर संगठनों के साथ मिल कर 2004 से लगातार चीन में तीन बार अन्तरराष्ट्रीय मंच आयोजित किये हैं , जिस से अन्तरराष्ट्रीय मजदूर संघ आंदोलन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा । चीन सरकार हमेशा इस मंच को महत्व देती आयी है । चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ ने खुद सात तारीख के उद्घाटन समारोह में भाग लिया और कहा कि मौजूदा मंच का बड़ा महत्व होगा । उन्हों ने कहाः
मौजूदा मंच विभिन्न देशों के मजदूर संघों के बीच आपसी समझ व सहयोग तथा आर्थिक व सामाजिक विकास में मजदूर संघों की अच्छी भूमिका बढ़ाने तथा अन्तरराष्ट्रीय मजदूर संघ आंदोलन के स्वस्थ विकास को प्रेरित करने में बड़ा महत्व रखता है ।
मौजूदा मंच का विषय सतत् विकास , प्रतिष्ठित श्रम और मजूदर संघ की भूमिका है । इस का श्री हु चिनथाओ ने उच्च मूल्यांकन किया । उन्हों ने बलपूर्वक कहा कि सतत् विकास पाना एवं प्रतिष्ठित श्रम का लक्ष्य प्राप्त करना विभिन्न देशों के व्यापक श्रमिकों के मूल हितों व समान अभिलाषा के मेल खाता है , विभिन्न देशों के मजदूर संघों को इस के लिए और बड़ी भूमिका अदा करना चाहिए । उन्हों ने कहाः
सतत् विकास और प्रतिष्ठित श्रम का लक्ष्य सर्वप्रथम आर्थिक भूमंडलीकरण के परिवेश में विचारार्थ रखा जाना चाहिए । भूमंडलीकरण से विभिन्न देशों के लिए बमुश्किल मौका पैदा हुआ है , साथ ही गंभीर चुनौतियां भी उत्पन्न हो गयी । विभिन्न देशों के मजदूर संघों को मिल कर उचित नीति बनाना , हानि से बचते हुए आर्थिक भूमंडलीकरण के स्वस्थ विकास को बढ़ाना तथा विश्व आर्थिक वृद्धि का लाभ विभिन्न देशों की जनता तक पहुंचाने की कोशिश करना चाहिए ।
श्री हु चिनथाओ ने कहा कि उत्पादन के विकास , समृद्ध जीवन तथा बेहतर पर्यावरण पर आधारित सभ्य विकास के रास्ते पर कायम रहना , प्रकृति के साथ सामंजस्य कायम रहते हुए निरंतर आर्थिक व सामाजिक विकास प्राप्त करना तथा व्यापक श्रमिकों को अच्छे पारिस्थितिकीगत पर्यावरण में रहने व श्रम करने देना सतत् विकास का मूल लक्ष्य है और विभिन्न देशों के व्यापक श्रमिकों के प्रतिष्ठित श्रम के लिए अहम पूर्व शर्त है । श्रमिकों के प्रतिष्ठित श्रम की गारंटी युग की तकाजा है और मानवाधिकार के सम्मान व रक्षा का अहम विषय है । श्री हु चिनथाओ ने कहा कि मजदूर संघों को व्यापक श्रमिकों के हित में बोलना चाहिए , खास कर उन्हें व्यापक मजदूरों की श्रम स्थिति सुधारने , श्रम की आय बढ़ाने ,श्रम सुरक्षा व जीवन गुणवत्ता उन्नत करने की भरसक कोशिश करना चाहिए , ताकि व्यापक श्रमिकों , खास कर विकासशील देशों के श्रमिकों को आर्थिक सामाजिक विकास की अधिक उपलब्धियों का उपभोग कराया जाए ।
चीनी मजदूर संघ के 19 करोड़ 30 लाख सदस्य हैं , जो विश्व का सह से बड़ा मजदूर संगठन है। अपनी स्थापना के बाद वह हमेशा श्रमिकों के हितों की रक्षा करता आया है । अखिल चीन मजदूर संघ के अध्यक्ष श्री वांग चाओ क्वो ने मंच में कहाः
चीनी मजदूर संघ सामंजस्यपूर्ण श्रम संबंधों के विकास पर कायम रहते हुए मजदूरों व कर्मचारियों के सब से ध्यानाकर्षक , प्रत्यक्ष व व्यवहारिक सवालों के समाधान पर प्राथमिकता देता है और मजदूरों के पेंशन , चिकित्सा , बेरोजगारी , घायल बीमारी , प्रजनन् बीमा और बेरोजगार श्रमिकों की सेवा आदि सवालों को बेहतर अंजाम देने के लिए संबंधित संस्थाओं को प्रेरित करता है । उन्हों ने यह भी कहा कि चीनी मजदूर संघ अन्य देशों के सात आदान प्रदान बढ़ा कर सतत् आर्थिक सामाजिक विकास को बढ़ावा देगा और विश्वव्यापी चुनौतियों का सामना करने के लिए अपना योगदा देगा ।
चीन , भारत , क्यूबा , मैक्सिको , अर्जेंटीना और पुर्तगाल आदि देशों व इलाकों के 60 मजदूर संघों के नेतागण मंच में उपस्थित हैं ।
|