चीन के कुछ विशेष बड़े शहरों में वाहनों से ज्यादा दूषित गैस निकलने और निर्माणाधीन स्थलों पर धूल उड़ने पर नियंत्रण रखने के लिये कदम उठाये गये हैं , जिस से उक्त शहरों के जलवायु में सुधार आया है ।
2007 में पेइचिंग शहर में 246 दिन की मौसम गुणवत्ता दूसरे दर्जे से ऊपर पहुंच गयी , जिस से उसी साल का नीला आसमान लक्ष्य पूरा हुआ , आज पेइचिंग शहर की मौसम गुणवत्ता में लगातार नौ साल तक सुधार बना रहा ।
गत 31 दिसम्बर तक मध्य चीन के विशेष बड़े शहर ऊ हान में साफ मौसम के दिन 276 तक पहुंच गये हैं , जो पूरे साल के 75 प्रतिशत से अधिक है ।
उत्तर पश्चिम चीन के शीआन शहर में 2007 में मौसम गुणवत्ता भी नये ऐतिहासिक रिकार्ड पर रही । 31 दिसम्बर 2007 तक साफ मौसम के दिन 295 हो गये ।
|