• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-07 13:55:12    
यहां सर्दी में सर्दी नहीं है ----- चिलीन प्रांत के झोपड़ी क्षेत्र का पुनः निर्माण

cri

इधर के वर्षों में उत्तर पूर्वी चीन के चिलीन प्रांत ने अनेक झोंपड़ी क्षेत्र के नागरिकों के पर्यावरण का पुनः निर्माण किया है। झोंपड़ी क्षेत्र में रहने वाले अनेक नागरिकों को ऐसा लगता है कि इस वर्ष की सर्दी बहुत गर्म है। झोंपड़ी क्षेत्र अब पुरानी याद बन चुकी है। हाल में हमारे संवाददाता ने चिलीन प्रांत में साक्षात्कार करते समय झोपड़ी क्षेत्र में नागरिकों के निवास वातावरण का सुधार करने की कुछ कार्यवाइयों तथा इस से प्राप्त उपलब्धियों को महसूस किया।

तथाकथित झोंपड़ी क्षेत्र नये चीन की स्थापना की शुरुआत में शहरों में मिट्टी व पत्थरों से निर्मित अनेक बस्तियों वाला क्षेत्र होता था। केवल चीन के चिलीन प्रांत की राजधानी छांग छ्वन शहर में झोंपड़ी क्षेत्र का कुल क्षेत्रफल 70 लाख से ज्यादा वर्गमीटर तक रहा है।

हर वर्ष की सर्दी का समय उत्तर पूर्वी चीन के चिलीन प्रांत के झोंपड़ी क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के लिए अत्यन्त कठिन समय होता है। चूंकि चिलीन प्रांत में सर्दी अधिक और लम्बे ,समय तक रहती है, और झोंपड़ी क्षेत्र में आम मकान सर्दी से निपटने में पूरी तरह सक्षम नहीं हैं। चीन के छांग छ्वन शहर के थ्वेन शान सड़क के झोंपड़ी क्षेत्र में रहने वाले नागरिक च्यो रेई फेन की उम्र 51 साल है, जो झोंपड़ी क्षेत्र में 20 वर्षों से रह रहे हैं। उन के घर में कुल पांच आदमी हैं, लेकिन, मकान का क्षेत्रफल केवल 20 वर्गमीटर है। जीवन में असुविधा की चर्चा में वे बहुत चिंतित दिखाई देते हैं।मुझे बहुत चिंता है। बारिश के दिनों में घर पानी से भर जाता है। मुझे लगता है कि मकान ढहने वाला है ।

भीड़ से पड़ोसियों के बीच अकसर विवाद भी होते हैं। थ्वेन शान सड़क के झोंपड़ी क्षेत्र में रहने वाली वेई छ्वन ली के घर में गंदे पानी की निकासी अकसर बंद रहती है, इसलिए, वे बहुत चिंतित है। उन्होंने कहा कि हर बार जब वर्षा होती है, तो उन के घर में गंदे पानी की निकासी बंद होती है। इस तरह यह पानी दूसरे लोगों के घरों में जाएगा। इस तरह की घटनाएं अकसर घटित हुई हैं, जिन्होंने न केवल पड़ोसियों के संबंधों पर प्रभाव डाला है, बल्कि वे खुद भी बहुत खुश नहीं हैं।

शहर के विकास के साथ-साथ, ज्यादा से ज्यादा ऊंची इमारतों का निर्माण हो चुका है। अधिक से अधिक लोग आरामदेह मकानों में रहने लगे हैं। इस स्थिति को देखते हुए झोंपड़ी क्षेत्र में रहने वाले नागरिक असंतुष्ट हैं। लेकिन, घर में गरीबी की वजह से एक नया मकान खरीदना उन का केवल एक सुन्दर सपना है।

झोंपड़ी क्षेत्र की समस्या का समाधान करने के लिए चीन का चिलीन प्रांत विभिन्न कदम उठाने की कोशिश करता रहा है। वर्ष 2005 के अंत में चिलीन प्रांत ने झोंपड़ी क्षेत्र के पुनः निर्माण की योजना पेश की जिस में बताया गया कि चिलीन प्रांत तीन वर्षों में 1 करोड़ 50 लाख वर्गमीटर शहरी झोंपड़ी क्षेत्र के पुनः निर्माण के मिशन को पूरा करेगा, ताकि झोंपड़ी क्षेत्र में रहने वाले 3 लाख से ज्यादा परिवारों के लगभग 10 लाख नागरिकों को बेहतर निवास मिल सके। वर्ष 2006 की शुरुआत से छांग छ्वन प्रांत के झोंपड़ी क्षेत्र का पुनः निर्माण कार्य चतुर्मुखी रुप से आयोजित किया जा रहा है।

झोंपड़ी क्षेत्र के पुनः निर्माण के प्रति नागरिकों के विश्वास को बढ़ाने के लिए सरकारी कर्मचारियों ने अनेक उपाय सोचे हैं । थ्वेन शान सड़क के झोंपड़ी क्षेत्र की पुनः निर्माण परियोजना के मैनेजर श्री वांग सुंग ने संवाददाताओं से कहा कि शुरु में सरकार झोंपड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को महीने में भत्ता देती थी, बाद में सरकार उन्हें एक बार छह महीनों में भत्ता देने लगी। इस के अलावा, झोंपड़ी क्षेत्र के नागरिकों के संदेह को मिटाने के लिए निर्माण के फार्मूले पर संबंधित विभागों ने भी नये उपाय सोचे हैं। श्री वांग के अनुसार,हमारा काम पुनः निर्माण के क्षेत्र में केंद्रित है । सरकार ने पुनः निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने को सुनिश्चित करने की कोशिश की है, ताकि नागरिक यह देख सकें कि सरकार वचन का पालन करेगी।

चूंकि चीन का उत्तर पूर्वी क्षेत्र बहुत सर्द है, इसलिए, वास्तु निर्माण की इकाइयां अकसर इस मौसम में काम नहीं करतीं। किस तरह नियमित समय में झोपड़ी क्षेत्र का अच्छी तरह पुनः निर्माण किया जा सके और झोपड़ी क्षेत्र के नागरिकों को निवास का एक अच्छा वातावरण दिया जा सके, यह सरकार के लिए एक परीक्षा है। गत वर्ष के अक्तूबर माह से सुश्री वेई छ्वन ली के झोंपड़ी क्षेत्र में पुनः निर्माण कार्य शुरु किया गया, और उन्होंने झोपड़ी क्षेत्र से बाहर स्थानांतरित किया। सुश्री वेई छ्वन ली अकसर निर्माण स्थल जाती हैं और देखती हैं कि दीवारों पर चीनी मिट्टी की ईंट लगायी गई हैं या नहीं, सुरक्षा द्वार बनाया गया है या नहीं। 14 महीनों के इन्तजार के बाद सुश्री वेई छ्वन ली को आखिरकार नये मकान की चाबी मिली। उस के मन में खुशी का ठिकाना नहीं रहा।छांग छ्वन शहर के थ्वेन शान सड़क के झोपड़ी क्षेत्र का पुनः निर्माण कार्य इस वर्ष के नवम्बर माह में पूरा हुआ। सुश्री वेई छ्वन ली और उन के पड़ोसियों ने नये मकान की चाबी हासिल की। उन्होंने कहा,चाबी मिलते समय मुझे बहुत प्रसन्नता हुई। हमारी बस्ती इतनी अच्छी है। हम हरी- हरी घास का मैदान, पेड़ व फूल भी देख रहे हैं ।

सुश्री वेई छ्वन ली ने 60 वर्गमीटर वाले नये मकान में रहना शुरु किया है। परिचय के अनुसार, नागरिकों की निवास स्थिति को बुनियादी तौर पर सुधारने के लिए छांग छ्वन शहर की निर्माण कमेटी ने 54 और 64 वर्गमीटर वाले दो किस्मों के मकानों का निर्माण किया जिसे सरकार ने एक तिहाई दाम पर नागरिकों को बेचा है।

थ्वेन शान झोंपड़ी क्षेत्र की तुलना में छांग छ्वन शहर के छांग थुंग लू झोपड़ी क्षेत्र के पुनः निर्माण कार्य में कुछ देर हो गयी है। छांग थुंग लू में रहने वाले ली योंग छ्वन को भी इस के प्रति पूरा विश्वास है। उन के अनुसार,विज्ञप्ति में कहा गया है कि हमारे यहां का पुनः निर्माण कार्य वर्ष 2008 की 30 अक्तूबर को पूरा होगा। उसी वक्त हमारे यहां हरी घास का मैदान होगा और नया मकान होगा। उस वक्त मेरी उम्र भी 60 की होगी। मैं खुशी से वृद्धावस्था बिता पाऊंगा।

चूंकि झोंपड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोग आम तौर पर निम्न आमदनी प्राप्त करने वाले लोग हैं इसलिए, सरकार ने यहां के कुछ निवासियों को बस्ती में नौकरी करने के मौके दिए हैं। निवासी जडं छ्वेन च्यांग पहले बारी बारी से दोनों बेटियों के घरों में रहते थे, अब उन के पास अपना मकान है और अन्हें बस्ती में सफाई का काम भी मिला है।

चीनी निर्माण मंत्रालय के मंत्री श्री वांग क्वांग थाओ ने खुद ही चिलीन प्रांत के छांग छ्वन शहर के छांगशिन च्याव्येन बस्ती में आकर नागरिकों को चाबी दी। श्री वांग क्वांग थाओ ने संवाददाता से कहा,सभी मकानों पर चीन का ध्यान धनी लोगों के बजाए कमजोर गरीब लोगों की ओर है। सरकार कमजोर लोगों की मकान समस्या का अच्छी तरह समाधान करेगी। यह है सामाजिक न्याय।

परिचय के अनुसार, पूर्व योजनानुसार, चीन का चिलीन प्रांत तीन वर्षों में सभी झोपड़ी क्षेत्रों के पुनः निर्माण कार्य को पूरा करेगा। स्थानीय सरकार ने यह निर्णय लिया है कि अति मुश्किल में जीवन बिता रहे नागरिकों और व्यापक किसानों के निवास वातावरण का सुधार करने के लिए वर्ष 2008 में चिलीन प्रांत सस्ते किराये वाले मकानों का जोरदार विकास करेगा और साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के मिट्टी व घास वाले मकानों का पुनः निर्माण भी करेगा।