दोस्तो, शाओ सान मध्य चीन के हूनान प्रांत का एक काऊटी स्तरीय शहर है और चीन लोक गणराज्य की संस्थापक दिवंगत माओ त्से तुंग का जन्मस्थान है। असुविधाजनक यातायात और कम जनसंख्या होने के कारण वहां के आर्थिक विकास की गति बहुत धीमी है। लेकिन इधर के वर्षों में शाओ सान ने स्थानीय विशेषता के जरिये अर्थतंत्र के विकास पर सकारात्मक विचार किया है और स्थानीय पर्यटन उद्योग के विकास के जरिए आर्थिक विकास बढाने का रास्ता चुना है।
दोस्तो, अभी आप ने महान नेता माओ त्से तुंग के गुणगान में एक गीत का अंश सुना, जो चीन में बहुत लोकप्रिय है। शाओ सान दिवंगत माओ त्से तुंग की जन्मभूमि है और चीन में बहुत प्रसिद्ध है। बहुत लोग चीनी जनता के इस महान नेता का घर देखने के लिये वहां की यात्रा करने आते हैं। चीन में पुराने क्रांतिकारी स्थानों व वस्तु निर्माणों का दौरा करने के जरिए क्रांतिकारी भावना से पर्यटकों को आकर्षित करने वाली पर्यटन सेवा चीन में लाल पर्यटन कहा जाता है।
कुछ वर्ष से पहले शाओ सान सरकार को महसूस हुआ कि लाल पर्यटन इस क्षेत्र की श्रेष्ठता है। स्थानीय सरकार ने शाओ सान के लाल पर्यटन को देश का प्रथम ब्रांड वाला पर्यटन उद्योग बनाने का फैसला किया।
इधर के वर्षों में शाओ सान सरकार ने प्रथम ब्रांडेड लाल पर्यटन बनाने के लिये वैज्ञानिक विकास योजना के जरिये आधारभूत संस्थापनों के निर्माण, पर्यावरण संरक्षण और क्रमचारियों के प्रशिक्षण पर जोर लगाया है।
पिछसे पांच सालों में शाओ सान शहर में सब से तेज विकास हुआ है। शाओ सान के एक सरकारी अधिकारी श्री माओ यू शी ने उक्त बात कही। वे खुद शाओ सान के पर्यटन विकास के साक्षी है । शाओ सान के आधारभूत संस्थापनों के निर्माण व सेवा उद्योग के स्तर की चर्चा करते हुए उन्हों ने कहाः
अतीत में यहां त्रि सितारा वाला होटल भी नहीं था। अब ह्वा लोंग होटल, तशङ होटन तथा शाओ सान होटल सभी त्रि सितारा होटल के दर्जे पर पहुंचे हैं। हमारे आधारभूत संस्थापनों के निर्माण व सेवा उद्योग का स्तर पहले से बहुत ऊंचा बढ़ गया है।
सूत्रों के अनुसार आज से तीन सालों से पहले चीनी केन्द्र सरकार ने शाओ सान समेत कुछ क्रांति स्मृति स्थलों के बुनियादी निर्माण के समर्थन के लिये 30 करोड़ य्वान लगाया था। इस मौके का लाभ उठा कर शाओ सान ने माओ त्सेतुंग कांस्य मुर्ति वाले चौक , माओ त्से तुंग स्मारक भवन और माओ त्से तुंग के पुराने निवास का विस्तार किया और अनेक नए दर्शनीय स्थल जोड़ लिए और स्थानीय बुनियादी संस्थापनों को और अधिक सुधार भी लिया।
नानचिंग शहर से आए पर्यटक श्री जांग ने वर्ष 2002 और वर्ष 2003 में दो बार शाओ सान की यात्रा की थी । इस साल अपनी निजी कार से फिर शाओ सान की यात्रा की । उन्होंने कहा कि हर बार शाओ सान की यात्रा करते समय उन्हें शाओ सान का नया नया परिवर्तन महसूस हुआ हैः
पहले एक बार जब मैं शाओ सान आया था , तो उस समय यहां स्थित माओ त्से तुंग कांस्य मुर्ति वाले चौक के सामने एक खुली बाजार था, इसलिये वहां बहुत भीड़भाड़ था और असुव्यवस्थित था और आज के जितने अधिक होटल भी नहीं थे ।
शाओ सान के पर्यटन उद्योग के विकास में अनवरत विकास का रास्ता अपनाया गया है और लाल पर्यटन के विकास के साथ साथ दर्शनीय स्थलों व पर्यावरण सरंक्षण पर भी बड़ा महत्व दिया जाता है और बेहतर पारिस्थितिकी पर्यावरण बनाए रखने की भरसक कोशिश भी की जाती है। इस के आधार पर सरकार ने हरित पारिस्थितिकीगत पर्यटन और विश्राम स्वरूप पर्यटन स्थलों का विकास किया है तथा स्थानीय किसानों को विशेषता वाली पर्यटन सेवा विकसित करने के लिए प्रोत्साहित भी किया है।
मिंग वांग सान होटल शाओ सान का एक त्रि सितारा होटल है। होटल के मेनेजर श्री शू शिन फेंग ने संवाददाताओं से कहा कि उन के होटल के 16 कमरे हैं , जिन में कुल चालीस लोग रह सकते है । हालांकि होटल का पैमाना बड़ा नहीं है, लेकिन उसे पर्यटक बहुत पसंद करते है। श्री शु ने कहाः
हम अपने बगीचे में सब्जी उगाते हैं और ताजा सब्जी को मेहमानों को खिलाते हैं , हमारे होटल के बारे में सूचना इंटरनेट वेबसाइट पर भी लगायी गयी है , पर्यटक आसानी से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं , अब बहुत से लोग तेलीफोन करके मेरे होटल और यहां के पर्यटन के बारे में पूछते हैं । अतीत में मैं एक मिनी यात्री बस का ड्राइवर था, मेरी सालाना आय लगभग 70 हजार य्वान था। अब होटल चलाने के से मैं हर साल 2 लाख य्वान कमा सकता हूं।
शाओ सान सरकार के अधिकारी श्री माओ यू शी ने परिचय देते हुए कहा कि वर्ष 2003 से अब तक शाओ सान की यात्रा करने आए लोगों की संख्या साल ब साल बढ़ती जा रही है, पहले के 20 लाख से बढ़ कर गत वर्ष के 31 लाख तक पहुंच गयी। स्थानीय लोगों की औसत प्रतिव्यक्ति आय भी 5000 य्वान से बढ़ कर 8000 य्वान तक पहुंची है ।
उन्होंने यह बताया कि शाओ सान के लोग अपनी प्राप्त उपलब्धियों पर आत्म संतुष्ट नहीं है , स्थानीय सरकार ने शाओ सान इस विश्वविख्यात नाम को एक ब्रांड बना कर पंजीकृत किया है और देश के अन्य क्रांतिकारी नेताओं के जन्म स्थलों के साथ मिल कर चीन में लाल पर्यटन की एक श्रेष्ठ लाइन बनाने की योजना भी बनायी है।
|