• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-04 10:28:13    
गैंडा का सींग शीर्षक बाल कथा

cri
जंगली बैल का बच्चा और बंदर दोनों घास के मैदान में खेल रहे थे .

छोटे जंगली बैल के दो घुमादार तलवार सरीखे सिंग थे , छोटा बंदर उस के पीठ पर चढ़ कर सवार हुआ , उस ने दोनों हाथों से छोटे बैल के सिंग पकड़े और उसे हांकते हुए कहा , दौड़ो , तेजी से दौड़ो ।

छोटे जंगली बैल के मुंह से अनायास अरे की आवाज निकली , बात यह थी कि छोटा बंदर इस वक्त छोटे बैल के सिंग पर अपने हाथ की पकड़ छोड़ कर आगे की ओर कूद पड़ा और जमीन पर आ कर खड़ा हो गया , इस से छोटे बैल ने राहत की सांस ले ली ।

बड़ा नटखट छोकड़ा हो । गैंडा दादा सनेहपूर्ण लहजों में बोला ।

छोटे बंदर ने छोटे जंगली बैल के कान में कुछ फुसफुसाया , फिर दोनों गैंडा की ओर देखते हुए हंस पड़े ।

गैंडा आहिस्ते आहिस्ते पास आया , दरअसल वह कोई दो हजार किलोग्राम का भारी भरकम शरीर वाला जानवर था और उस की टांगे हाथी की टांगों से भी अधिक मजबूत थी ।

उस ने बंदर से पूछा , क्यों हंसते हो . बंदर खामोश रहा ।

छोटा जंगली बैल अच्छा लड़का है , तुम कहो , क्यों हंसते हो . 

छोटे बैल ने जवाब में कहा कि दूसरों के दो दो सिंग होते हैं , बस एक ही आप है , जिस के सिर्फ एकमात्र सिंग है , वह भी माथे के बीच में ----।

छोटे बंदर बीच में बोला , जंगली बैल के दोनों सिंग सिर के दोनों ओर उगे हैं , एकमात्र आप का सिंग है , जो ठीक माथे के बीचोंबीच पड़ा है । यह कितना----,

कितना कुरूप है , यह कहना चाहता है ना . मेरा सिंग बहुत बहुत जरावना है ना .

इसी बीच एक भयानक दहाड़ के साथ एक शेर जंगल से झपट निकला , छोटा जंगली बैल तुरंत दुश्मन से लड़ने की मुस्तैद मूड़ में खड़ा गया , जब गैंडा ने कहा , बेटा , तुम्हारा सिंग उस का मुकाबला करने के काबिला नहीं है , मुझे उसे मार भगाने दे दो । कहते हुए गैंडा ने अपने सिंग को शेर के पेट पर दे मारा , जिस से शेर के पेट से लाल लाल खून फुट पड़ा और वह वही खेत कर मर गया। 

गैंडा का एकल सिंग सचमुच कमाल का है , छोटे बंदर और छोटे जंगली बैल ने एक साथ जयजयकार किया ।