• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-04 09:29:43    
पेइचिंग विशेषता वाले उच्च स्तरीय ऑलिंपियाड और विकलांग ऑलिंपियाड का आयोजन करेगा

cri

पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन कमेटी के अध्यक्ष श्री ल्यू छी ने तीन तारीख को कहा कि वर्ष 2008 चीन व दुनिया का ऑलंपिक वर्ष है। हमें विशेषता वाले उच्च स्तरीय ऑलंपियाड और विकलांग ऑलंपियाड का आयोजन करना चाहिए।

यह बात श्री ल्यू छी ने पेइचिंग में आयोजित 29वें ऑलंपियाड की आयोजन कमेटी के पांचवें पूर्णाधिवेशन में कही।

श्री ल्यू छी ने कहा कि ऑलंपियाड का तैयारी कार्य सुभीतापूर्ण रुप से छह सालों से चल रहा है। वर्ष 2007 में हमने समयानुसार वार्षिक लक्ष्य को पूरा किया है। ऑलंपिक व्यायामशालाओं व संरचनाओं  का निर्माण आम तौर पर पूरा हो चुका है। उद्घाटन व समापन समारोहों की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। मशाल के हस्तांतरण का तैयारी कार्य भी पूरा हो चुका है। स्वयं सेवकों की भर्ती व प्रशिक्षण का कार्य चल रहा है। पैराऑलंपियाड का तैयारी कार्य भी चल रहा है।

श्री ल्यू छी ने कहा कि वर्ष 2008 में चीन सभी तैयारी कार्यों को पूरा करेगा, ऑलंपिक शहर के प्रचलन, प्रबंध, सेवा, गारंटी व आपात व्यवस्था की स्थापना करेगा, ऑलंपिक प्रसार, ऑलंपिक सार्वजनिक सुरक्षा को मजबूत करेगा और शांतिपूर्ण ऑलंपियाड को सुनिश्चित करेगा।