दक्षिण चीन के समुद्रतटीय आर्थिक विशेष क्षेत्र शन चन शहर ने पर्यावरण संरक्षण में तेजी लाकर और कड़े पर्यावरण कानून , पर्यावरण अनुमोदन और संबंधित अधिकारियों को पर्यावरण परीक्षा प्रणाली किये जाने वाले सिलसिलेवार कदम उठा दिये हैं , ताकि शन चन शहर के आर्थिक व सामाजिक अनवरत विकास को कारगर रूप से बढ़ावा दिया जा सके ।
करीब तीस साल पहले शन चन शहर चीन सरकार द्वारा निश्चित ऐसे क्षेत्रों में से एक है , जहां सब से पहले खुले द्वार नीति लागू की गयी है । दसियों साल के बाद शन चन ने एक छोटे मछुवा गांव से विकसित होकर एक आधुनिक शहर और चीन के सुधार व खुलेपन के झरोखे का रूप ले लिया है । लेकिन अर्थतंत्र के तेज विकास से शन चन के पर्यावरण को कुछ कीमत चुकानी पड़ गयी है , पर्यावरण व आर्थिक विकास के संबंध पर शनचन नगर पालिका की निगाहें अधिकाधित आकर्षित हो गयी है ।
शनचन शहर की नगरपालिका के सचिव ली हुंग चुंग ने हाल ही में संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि विकासक्रम में उत्पन्न पर्यवारण सवाल के सामने शहचन शहर पर्यावरण संरक्षण में तेजी लाने को संकल्पबद्ध है ।
हमारा विचार है कि पर्यावरण संरक्षण का कार्य अत्यंत भारी है , पर्यावरण संरक्षण पर जोर लगाने के लिये यह जरूरी है कि एक तरफ पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कानून का कड़ाई से पालन किया जाये , दूसरी तरफ ठोस कदम उठाकर पर्यावरण के संरक्षण को महत्व दिया जाये , इसी संदर्भ में कोई ढील आने नहीं दी जायेगी ।
शनचन शहर में पर्यावरण संरक्षण को मूर्त रूप देने के लिये संबंधित अधिकारियों के लिये पर्यावरण परीक्षा प्रणाली लागू करने , अवैध रूप से दूषित निकास करने वाले उपक्रमों और पर्यावरण संरक्षण कानून का उल्लंघन करने की कार्यवाहियों को अधिक जुरमाना करने जैसे ठोस कदम उठाये हैं । आंकड़ों से पता चला है कि जनवरी से सितम्बर 2007 तक शन चन शहर ने अवैध रूप से दूषित निकास करने वाले उपक्रमों को चार करोड़ 20 लाख य्वान का जुरमाना किया , जो इस के पूर्व वर्ष की समान अवधि से 40 प्रतिशत से अधिक है ।
शनचन शहर के तिंग हाओ धातु निर्माण कारखाने में लगातार तीन महीने तक दूषित पानी का निकास निर्धारित लक्ष्य पर नहीं पहुंच गया है , जिस से शनचन शहर के संबंधित विभाग ने इस कारखाने की लाइसेंस रद्द कर दी है और उसे उत्पादन बंद कर सुधार करने का आदेश भी दिया है । कई महीने पहले इस कारखाने के प्रधान श्याओ त्येन चुन ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और शीघ्र ही दूषित पानी निकालने वाले साज सामान को सुधारने का वचन भी दिया । माफी मागने की चर्चा में श्री श्याओ त्येन चुन ने भावावेश में आकर कहा कि वह अभी भी पर्यावरण को दूषित करने की हरकत पर बेहद शरमिन्दा है ।
उस का कहना है कि हम ने जो पानी को दूषित किया है , वह बहुत गलत है , हम ने पर्यावरण का दूषण कर डाला है , हमें सचमुच ही अपने आप को अच्छी तरह सुधारना ही होगा । यदि हम देश के कायदा कानून व नियम के अनुसार कारोबार करेंगे , तो एक न एक दिन यह कारोबार निश्चित ही दिवालिया होकर ही रहेगा ।
फलस्वरूप श्याओ त्येन चुन के कारोबार ने पांच लाख य्वान जुटाकर दूषित पानी का निपटारा साज सामान खरीद लिया । उस ने कहा कि इतनी कड़ी सजा के सामने उसे फिर देश के पर्यावरण संरक्षण कानून के उल्लंघन हरकत करने का साहस नहीं रहा है ।
शनचन शहर के पर्यावरण अधिकारियों ने जताया है कि शनचन शहर में पर्यावरण संरक्षण में तेजी लाने की नीति के कार्यांवयन से स्थानीय पूंजी निवेश के पर्यावरण को बनाए रखे हुए है , जिस से शन चन की आर्थिक एक्सप्रेस वैज्ञानिक विकास के नवीनतम पथ पर चल निकली है और आर्थिक व सामाजिक अनवरत विकास को बढ़ावा मिल गया है ।
|