• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-03 20:49:26    
चीनी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय टेबल-टेनिस संघ ने पेशेवर प्रतियोगिता में कामयाबी हासिल की

cri

2007 सौभाग्य पेइचिंग नामक अंतरराष्ट्रीय टेबल-टेनिस संग की पेशेवर प्रतियोगिता हाल में चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित हुई, जिस में अंतरराष्ट्रीय टेबल-टेनिस का उच्च स्तर दिखाई पड़ा । चीनी खिलाड़ियों ने चार इवेंटों में स्वर्ण-पदक हासिल किए और अपनी शक्ति दिखायी । चीनी खिलाड़ियों ने अगले वर्ष आयोजित होने वाले पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह के लिए विश्वास व्यक्त किया है।

अंतरराष्ट्रीय टेबल-टेनिस संघ की पेशेवर प्रतियोगिता का फाइनल मैच उच्च स्तरीय वार्षिक प्रतियोगिता है । चालू वर्ष की प्रतियोगिता दिसम्बर की तेईस से उन्नीस तारीख तक पेइचिंग में आयोजित हुई । मशहूर जर्मन खिलाड़ी टिम बोल, पूर्व विश्व चैंपियनशिप के व्यक्तिगत पुरुष चैंपियन बेलारूस के खिलाड़ी सामसोनोव, एथेंस ऑलंपिक खेल समारोह के व्यक्तिगत पुरूष चैंपियन, कोरिया गणराज्य के खिलाड़ी रयु सयुंग मिन आदि विश्वविख्यात खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया । लेकिन मौजूदा मैच में चीनी खिलाड़ियों ने सभी चार स्वर्ण-पदक हासिल किए और अपनी शक्ति दिखाई।

चार इवेंटों की प्रतियोगिताओं में से तीन के फ़ाइनल मैच चीनी खिलाडियों के बीच हुए । पुरूष एकल टेबल-टेनिस के फ़ाइनल मैच में मा लिन ने 4:2 से वांग हाओ को हराकर स्वर्ण-पदक जीता, ली श्याओश्या ने 4:2 से क्वो य्वे को हरा कर महिला एकल के फाइनल मैच का स्वर्ण-पदक जीता । वांग ली छिंग और छङ ची ने 4:1 से मालिन व वांग हाओ को हरा कर पुरूष युगल में प्रथम स्थान हासिल किया और चीनी खिलाड़िन क्वोय्वे और ली श्याओश्या ने दक्षिण कोरियाई खिलाड़िन किम क्युंग अह और पार्क मी युंग को हराकर महिला युगल का स्वर्ण-पदक प्राप्त किया । ऐसा कहा जा सकता है कि मौजूदा प्रतियोगिता से वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह की तैयारी कर रहे चीनी टेबल-टेनिस टीम का आत्मविश्वास और बढ़ा है । प्रतियोगिता के बाद चीनी खिलाड़ी वांगहाओ ने कहा:

"मौजूदा प्रतियोगिता में हम सब लोगों ने अच्छा स्तर दिखाया है। मुझे विश्वास है कि इस प्रतियोगिता से हमारा आत्मविश्वास और बढ़ेगा और अच्छी स्थिति बरकरार रहेगी ।"

मौजूदा प्रतियोगिता में चीनी टीम की खिलाड़िन ली श्याओश्या एक आश्चर्यजनक खिलाड़ी है । प्रतियोगिता के पूर्व उन की स्थिति अच्छी नहीं थी । लेकिन प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने शक्तिशाली प्रतिस्पर्द्धा वाली खिलाड़िन को हरा कर महिला एकल का स्वर्ण-पदक प्राप्त किया, ऐसी स्थिति लोगों के संकल्प के बाहर है । वास्तव में ली श्याओश्या की शक्ति अच्छी है, लेकिन इस के पूर्व की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में वे आम तौर पर दूसरे स्थान पर रही हैं । मौजूदा प्रतियोगिता में चैंपियनशिप प्राप्त करने से उन्हें भारी प्रेरणा मिली और ज्यादा परिपक्वता दिखाई । चीनी खिलाड़िन ली श्याओश्या का कहना है:

"मुझे लगता है कि इस प्रतियोगिता से मुझे भारी प्रेरणा मिली है। क्योंकि इस के पूर्व मैं ने अनेक बार रजत-पदक हासिल किया, जिस से मेरा आत्मविश्वास कम हो गया । लेकिन आज मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है।"

हालांकि मौजूदा प्रतियोगिता में चीनी खिलाडियों ने श्रेष्ठ कामयाबियां हासिल कीं, लेकिन फिर भी अंतरराष्ट्रीय टेबल-टेनिस की पेशेवर प्रतियोगिता ऑलंपिक खेल समारोह की प्रतियोगिता के बराबर नहीं है । इस तरह पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह की तैयारी के लिए चीनी खिलाड़ियों को और कोशिश करनी पड़ेगी । मौजूदा प्रतियोगिता में जर्मन खिलाड़ी बोल और बेलारूस के खिलाड़ी सामसोनोव इस लिए विफल हुए कि वे प्रतियोगिता के पूर्व घायल हो गए थे । वास्तव में उन के पास पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह के लिए ज्यादा आत्मविश्वास है । जर्मन खिलाड़ी बोल ने कहा:

"पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह में चीनी खिलाड़ियों पर ज्यादा दबाव पड़ेगा । लेकिन हम पर कोई दबाव नहीं होगा । मेरा विचार है कि मैं अपना खेल अच्छी तरह दिखा सकूंगा ।"

बेलारूस के खिलाड़ी सामसोनोव ने स्वर्ण-पदक हासिल करने की जिज्ञासा दिखायी । उन्होंने कहा:

"हर खिलाड़ी प्रतियोगिता की तैयारी के लिए कोशिश कर रहा है । मुझे आशा है कि मैं स्वर्ण-पदक जीत सकूंगा ।"

ऐसी स्थिति से देखा जाए, तो पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह में चीनी टीम को और कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा ।

पता चला है कि अंतरराष्ट्राय टेबल-टेनिस संघ की मौजूदा पेशेवर प्रतियोगिता पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह की परीक्षण प्रतियोगिता है । मौजूदा प्रतियोगिता पेइचिंग विश्वविद्यालय की व्यायामशाला में आयोजित हुई, जो पेइचिंग ऑलंपिक खेल समारोह की प्रतियोगिता की व्यायामशाला भी है । व्यायामशाला के संस्थापन व प्रबंधन तथा संगठनात्मक कार्य की खिलाड़ियों ने प्रशंसा की । जर्मन खिलाड़ी बोल का कहना है:

"यह एक बहुत शानदार व्यायामशाला है । दर्शकों और खिलाड़ियों के बीच की दूरी बहुत कम है । वे एक दूसरे से अच्छा पारस्परिक संपर्क कर सकते हैं । इस के अलावा, व्यायामशाला में प्रकाश और फर्श भी अच्छे हैं । मेरा आशा है कि अगली गर्मियों में एयरकंडीशन की हवा ज्यादा तेज़ नहीं होगी, वरना टेबल-टेनिस की गेंद की उछाल पर इस का प्रभाव पड़ेगा। लेकिन वर्तमान की स्थिति से देखा जाए, तो मुझे यहां बहुत अच्छा लगा है ।"