• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-02 16:44:04    
चीन केंद्रीय सार्वजनिक कारोबारों के सुधार में तेजी लायेगा

cri

चीनी राज्य परिषद के अंचल संपत्ति निगरानी व प्रबंधन कमेटी के प्रधान ली रूंग रूंग ने हाल ही में पेइचिंग में कहा कि आइंदे चीन अंचल संपत्ति निगरानी व प्रबंधन कमेटी के अधीन केंद्रीय सार्वजनिक कारोबारों के पुनर्गठन को बढावा देगा , केंद्रीय कारोबारों की शेयर व्यवस्था का रूपांतर कर निरंतर राजकीय अर्थतंत्र के ढांचे को श्रेष्ठ कर देगा , ताकि बड़े आकार वाले राजकीय मिलकियत वाले कारोबारों की प्रतिस्पर्द्धा शक्ति मजबूत की जा सके ।

पुनर्गठन व सुनियोजन वर्तमान काल में चीनी केंद्रीय सार्वजिनक कारोबारों के विकास को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण औचित्य है । मसलन चीनी रेल निर्माण कारपोरेशन ने चार साल से पहले एक अन्य केंद्रीय सार्वजनिक कारोबार चीनी जमीन व काष्ठ इंजीनियरिंग ग्रुप के साथ ढांचागत पुनर्गठित किया । चीनी रेल निर्माण कारपोरेशन की मजबूत डिजाइनिंग व निर्माण क्षमता और चीनी जमीन व काष्ठ इंजीयरिंग ग्रुप के समृद्ध समुद्रपारी वाणिज्य अनुभवों को जोड़कर पुनर्गठित चीनी रेल निर्माण कारपोरेशन का बाहरी बाजार तेजी से विस्तृत हो गया है । 2006 में चीनी रेल निर्माण कारपोरेशन की नयी अनुबंधित रकम विदेशों के सीथ चीनी ठेकेदार कारोबारों में सब से अधिक रही है । अब चीनी रेल निर्माण कारपोरेशन विश्व के 225 सब से बडे ठेकेदारों में छठे स्थान पर रहा और उन का व्यवसाय विश्व के 50 देशों व क्षेत्रों तक विस्तृत हुआ है । चीनी रेल निर्माण कारपोरेशन के अध्यक्ष ली क्वो रूई ने कहा कि पुनर्गठन से उन्हें देश विदेश में बेहतर विकास का मौका मिल गया है । 

हम ने इसीलिये छलांग मारकर विकास करने का लक्ष्य प्राप्त किया है कि हम ने प्रमुख दो पथों यानी अंदरूनी बाजार व बाहरी बाजार खोलने पर ज्यादा जोर दिया है, 2007 में हम ने बाहरी बाजार में जो आर्डर किये हैं , वे हमारे पूरे आर्डरों का 37 प्रतिशत बन गये हैं , जबकि पांच साल से पहले वह केवल एक प्रतिशत था ।

चीनी रेल निर्माण कोरपोरेशन की ही तरह और बहुत से केंद्रीय सार्वजनिक कारोबारों ने इधर सालों में पुनर्गठन के जरिये अपनी प्रतिस्पर्द्धा शक्ति बढा दी है । 2003 से 2006 तक के चार साल में विभिन्न प्रकारों के जरिये विलीन व पुनर्गठित होने की वजह से चीनी केंद्रीय सार्वजनिक कारोबारों की संख्या में प्रतिसाल औसतन 8 प्रतिशत गिरावट आयी है , लेकिन मुनाफा तो प्रतिवर्ष 35 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़ता गया है । नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 2007 में चीनी केंद्रीय सार्वजनिक कारोबारों का सालाना मुनाफा सम्भवतः 9 खरब 80 अरब य्वान तक पहुंच जायेगा ।

लेकिन कुछ पेन राष्ट्रीय कारपोरेशनों की तुलना में वर्तमान चीनी केंद्रीय सार्वजनिक कारोबारों की बिक्री औक नयी तकनीकी सृजन शक्ति और आविष्कृत पेटेंटों की संख्या संतोषजनक नहीं है । इसलिये चीनी आर्थिक विकास के दौरान केंद्रीय सार्वजनिक कारोबारों की प्रेरक भूमिका अदा करने देने के लिये इन बड़े आकार वाले राजकीय मिलकियत वाले कारोबारों की प्रतिस्पर्द्धा शक्तियों व प्रभावशाली शक्तियों को बढावा देना अत्यावश्यक है ।

2006 में राज्य परिषद की अचल संपत्ति अंचल संपत्ति निगरानी व प्रबंधन कमेटी ने एक संबंधित दस्तावेज में स्पष्टतः केद्रीय सार्वजनिक कारोबारों के गठन व सुधार की दिशा व लक्ष्य पेश किये हैं । इस के अतिरिक्त चीनी केंद्रीय सार्वजिनक कारोबारों की शेयर व्यवस्था को सुधारने में भी तेजी लायी है ।

चीनी अचल संपत्ति कमेटी के प्रधान ली रूंग रूंग ने कहा कि आइंदे केंद्रीय सार्वजनिक कारोबारों के लिये सुधार में तेजी लाना और ढांचे को श्रेष्ठ बनाकर ओजीपूर्ण शक्ति व प्रतिस्पर्द्धा शक्ति को मजबूत बनाना जरूरी है । भविष्य में चीन केंद्रीय सावर्जनिक कारोबारों की शेयर व्यवस्था के सुधार पर जोर देता रहेगा , निजी व विदेशी पूंजी को केंद्रीय सार्वजिनक कारोबारों की शेयर व्यवस्था के सुधार में आकर्षित करेगा और केंद्रीय सार्वजनिक कारोबारों को बाहरी शेयर बाजार में भाग लेने के लिये प्रोत्साहन देगा ।