तिब्बत स्वायत प्रदेश के अध्यक्ष छियांगबा पुनस्वो ने हाल में जारी नये वर्ष के भाषण में कहा कि तिब्बत चीनी व तिब्बती विशेषता वाले विकास के रास्ते पर चलेगा, वैज्ञानिक विकास में तिब्बत के उल्लेखनीय विकास को आगे बढ़ाएगा और सामाजिक सामनजस्यपूर्ण प्रक्रिया में दीर्घकालीन स्थिरता व सुरक्षा को साकार किया जाएगा।
श्री छियांगबा पुनस्वो ने कहा कि वर्ष 2007 तिब्बत के आर्थिक व सामाजिक विकास कार्य में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त होने वाला वर्ष था। तिब्बत में कुल उत्पादन मूल्य क्रमशः सात वर्षों में 12 प्रतिशत की वृद्धि पर बरकरार रहता था। तिब्बत इतिहास में विकास व स्थिरता के सब से अच्छे काल में गुजर रहा है। नये वर्ष में तिब्बत वैज्ञानिक विकास और सामाजिक सामनजस्यपूर्ण स्थिरता को आगे बढ़ाने के विषयों पर केंद्रित करके विज्ञान व तकनीक से तिब्बत का विकास करने और सुयोग्य व्यक्तियों से तिब्बत को मजबूत बनाने की रणनीति लागू करेगा, रुपांतरण व खुलेपन पर कायम रखकर खुशहाली निवास व रोजगारी को मजबूत करेगा, पर्यावरण संरक्षण को मजबूत करेगा, नागरिकों के जीवन का सुधार करेगा, तिब्बती विशेषता वाली श्रेष्ठ उद्दोग का विकास करके आर्थिक विकास की गुणवत्ता व लाभांश का विकास करने का प्रयास करेगा, आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक व सामाजिक विकास को चतुर्मुखी रुप से मजबूत करेगा।
|