• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2008-01-02 19:06:45    
हूपे प्रांत में विकसित हो रहा सांस्कृतिक व्यवसाय

cri

इधर के कुछ वर्षों में सांस्कृतिक कार्य को व्यवसाय के रूप में करना चीनी लोगों में काफी चर्चित विषय रहा है।देश के विभिन्न स्तरों के सरकारी विभागों ने इस कार्य को भारी महत्व दिया है और समाज के व्यापक तबकों ने इस में भाग लिया है। चीन के एक बड़े प्रांत के रूप में हूपे में सांस्कृतिक व्यवसाय के विकास की स्थिति कैसी है?

हूपे प्रांत मध्य चीन में स्थित है।उस की राजधानी ऊहान शहर के मरकजी इलाके में दसेक मंजिलों वाली एक शानदार इमारत बरबस ध्यान खींचती है।च्यांग-थुंग कार्टून निर्माता कंपनी का दफ्तर इस की तीसरी मंजिल पर स्थित है। कंपनी में कार्यरत सभी कर्मचारी युवा लोग हैं और तमाम काम सुव्यवस्थित रूप से किया जा रहा है।सन 2000 में स्थापित यह कंपनी चीन में प्रमुख कार्टून निर्माता कंपनियो में से एक है।वर्तमान में यह कंपनी कार्टून धारावाहिक《बालक चैन-सान》बना रही है।कंपनी के जनरल मैनेजर चू यो-कान ने कहाः

"हम विदेशों और देश की संबंधित संस्थाओं से सहयोग करते हुए आगे बढ रहे हैं।अभी तक हमारे द्वारा निर्मित सभी कार्टून फिल्में पेइचिंग फिल्म प्रतिष्ठान और सीसीटीवी या चीनी केंद्रीय टीवी स्टेशन के साथ सहयोग की देन हैं।बेशक उन में कई जाने-माने बाल साहित्य लेखकों का योगदान भी है।समग्र शक्ति की दृष्टि से हमारी कंपनी देश में 5 अग्रणी कार्टून निर्माता कंपनियों में गिनी जाती है। "

श्री चू यो-कान ने कहा कि यह कंपनी खुद द्वारा रची गई कथाओं पर कार्टून बनाने के अवाला दसेक देशों व क्षेत्रों की कंपनियों के साथ सहयोग से भी कार्टून बनाती हैं।पिछले कुछ वर्षों में उस ने दक्षिण कोरिया की सान्वू कंपनी के साथ सहयोग से《द स्पेस हिप होप डक》,अमरीका की हाइपरोन एनीमेशन कंपनी के साथ सहयोग से 《द पराऊड फैमिली》और इटली की एम्बरवुड कंपनी के साथ संयुक्त रूप से 《बैंजामिन बियर》आदि कार्टून बनाए हैं।इन सब कार्टून ने मोटी रकम कनाई है।श्री चू यो-कान के अनुसार च्यांग-थुंग कंपनी का लक्ष्य अतंर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त करना है।

श्री चू यो-कान जैसे महात्वाकांक्षा रखने वालों में 《दोस्त》नामक एक पत्रिका-समूह के प्रबंधक भी शामिल हैं।《दोस्त》चीन में सब से लोकप्रिय पत्रिकाओं में से एक है।उस में छपने वाली रिपोर्ट और लेखों की विषय़वस्तुएं आम लोगों के जीवन व कार्य,भावनाओं और मैत्री से संबंधित होती हैं।उस का मासिक प्रकाशन 60 लाख से अधिक होता है।इस पत्रिका-समूह के उप जनरल मैनेजर ले ई-ता ने हमारे संवाददाता से कहा कि बाजार पर करीबी नजर रखना,नया सृजन करना और विविध संबद्ध कारोबार करना इस समूह को तेजी से विकसित करने के अच्छे उपाय हैं।अब वे इस कोशिश में हैं कि पत्रिका की मासिक प्रकाशन-मात्रा को 1 करोड़ तक पहुंचाया जाए।उन का कहना हैः

"पहले इस पत्रिका का संचालन विविधता की कमी के कारण संतोषजनक नहीं था औऱ इस की वजह से पत्रिका की बिक्री-मात्रा भी ज्यादा नहीं थी।इस स्थिति को बदलने के लिए हम ने नए सृजन पर जोर देते हुए विज्ञापन,प्रकाशन औऱ छपाई के कार्य को साथ-साथ चलाने की कोशिश की।विदेशों में भी इस पत्रिका के प्रकाशन के लिए हम ने कनाडा में पंजीकरण कर एक विशेष प्रकाशन-गृह की स्थापना की।कुछ समय पहले हम ने स्थानीय मीडिया के साथ सहयोग पर समझौता किया है।"