वर्ष 2008 आ गया है , इस सुअवर पर चाइना रेडियो इंटरनेशनल के डाइरेक्टर श्री वांग कङ नान ने सी .आर .आई के सभी सदस्यों की ओर से दूर विदेशों में रहने वाले श्रोता मित्रों को नव वर्ष की बधाई देते हुए शुभकामनाएं की हैं . अब प्रस्तुत है, श्री वांग कङनान का नव वर्ष संदेश ।
दोस्तो , वर्ष 2008 के आगमन के सुअवसर पर मैं सी .आर .आई के सभी सदस्यों की ओर से पेइचिंग में आप लोगों को हार्दिक बधाई देता हैं और शुभकामनाएं भेजता हूं । नया साल मुबारक हो और इस नए साल में शांति , खुशहाली और कुशलता हर वक्त आप के साथ रहें ।
बीते एक साल में सी .आर .आई ने युग की तकाजे और व्यापक श्रोताओं की मांग को ध्यान में रख कर अपने प्रसारण कार्य में एक बिलकुल नया अध्याय जोड़ा है । जैसा कि बंगलादेश के श्रोता निला ने कहा था कि सी .आर .आई ने मेरी आंखों के सामने एक सुन्दर तस्वीर खोली है , जिस से मुझे चीन और विश्व के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त हुई है । हां, आप लोगों ने रेडियो की तरंगों और इंटरनेट के माध्यम से चीन की आवाज सुनी , एक जीवन शक्ति से ओतप्रोत फलता फुलता चीन देखा और परिवर्तनशील और आगे बढ़ता हुआ चीन को महसूस किया है ।
वर्ष 2007 चीन के लिए मील का पत्थर महत्व रखने वाला एक वर्ष था । इस में आयोजित चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं राष्ट्रीय कांग्रेस ने चीन के भावी विकास के लिए एक शानदार रूपरेखा पेश किया , चीन की प्रथम चांद सर्वेक्षण परियोजना के तहत छांग अ नम्बर एक उपग्रह चंद्रिमा की परिक्रमा और सर्वेक्षण करने में कामयाब हुआ , जिन पर व्यापक श्रोताओं में बेहतर प्रतिक्रियाएं हुईं । बहुत से श्रोता मित्रों ने सी .आर.आई और चीनी जनता को हार्दिक बधाई प्रेषित की । स्पेनीश श्रोता श्री प्लानेली रोच ने कहा कि छांग अ की चंद्रिमा पर उड़ान की लोक कथा चीन में सदियों से प्रचलित रही है , आज महान चीनी जनता ने अपने इस सहस्र पुराने सपने को मूर्त रूप दिया है ।
चीन के एकमात्र वैदेशिक रेडियो स्टेशन के रूप में सी .आर.आई करोड़ों विदेशी श्रोताओं से घनिष्ट रूप से जुड़ा हुआ है । उस ने युग और विश्व के साथ कदम मिलाते हुए वस्तुगत और नए ज्ञान व सच्चाई से रोजाना समाचार कार्यक्रम के माध्यम से समकालीन दुनिया का विकास यादबद्ध कराया है ।
6 दिसम्बर 2007 को सी .आर .आई के चीनी ब्रोडकास्टिंग कम्फ्युसेस कालेज का श्रीगणेश हुआ , सी .आ.आर. ने म्युलटि मीडिया के तरीके से चीनी संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु रेडियो और वेबसाइट के माध्यम से व्यापक विदेशी श्रोताओं को चीनी भाषा पढ़ाना शुरू किया, जो चीन के बारे में जानकारी पाने का एक नया पुल बन गया । बीते एक साल में सी .आर .आई ने विदेशों में आठ नई चैनलें खोलीं और 11 नेटवर्क रेडियो स्टेशन स्थापित किए एवं सेलफोन रेडियो प्रसारण और टीवी प्रसारण की सेवा खोली , जिस की बदौलत सी .आर .आई के कार्य में भारी प्रगति हुई । बहुभाषी और म्युलटिमीडिया के जरिए सी .आर .आई ने श्रोताओं को चीन और विश्व के और अधिक नजदीक लाया है । विदेशों में सी .आर .आई की एफ एम चैनल खुलने से श्रोताओं को बड़ी सुविधा मिली है । फ्रांसीसी श्रोता श्री गिलबेर्टो ने खुशी खुशी से कहा कि अब मैं रास्ते में अपनी कार में भी सी .आर .आई का कार्यक्रम सुन सकता हूं । विभिन्न श्रोताओं के साथ इस प्रकार की खुशी मनाना सी.आर .आई की अभिलाषा है ।
वर्ष 2007 में सी .आर .आई को रेडियो श्रोताओं और वेबसाइट पाठकों से कुल 26 लाख पत्र मिले हैं , जो एक नया रिकार्ड है ।
मित्रो , सी .आर .आई इमारत में रखे गए एक विशाल पृथ्वी नमूने के भीतर ढेर सारे श्रोता पत्र भरे हुए हैं , इन सदभाव और मित्रता से भरे पत्रों से मैं हमेशा प्रभावित हुआ करता हूं । सी .आर .आई के प्रति आप लोगों की अपेक्षाएं हमारे लिए प्रेरक शक्ति है , आप लोगों के पत्र हमारी मूल्यवान खजाना है । रूसी श्रोता श्री निकोलाएविच येलिशेव के इन शब्दों में मेरी भावना भी अभिव्यक्त हुई है कि एक बार सी .आर .आई से मिला , तो मेरी जिन्दगी अंत तक उस से जुड़ी हुई है ।
दोस्तो , नया साल एक असाधारण साल होगा । विश्वध्यानाकर्ष पेइचिंग ओलिंपिक आठ अगस्त 2008 को आयोजित होगा । दो महीने पूर्व, सी.आर.आई की 2008 में मिलें—पेइचिंग ओलिंपिक ज्ञान प्रतियोगिता आरंभ हो गयी है , हम उत्साह के साथ पूरे विश्व से मित्रों के आगमन का स्वागत करते हैं । चीनी महान प्राचीन दार्शनिक कम्फ्युशेस ने कहा था कि जो दोस्त दूर से आए , उन के स्वागत में हम अत्यन्त प्रसन्न हुए हैं । सी .आर .आई आप लोगों के साथ मिल कर आठ अगस्त 2008 के दिन की प्रतीक्षा करेंगे ।
वसंती ब्यार सर्वत्र बहार लाता है । नया साल वसंती पवन के साथ आ पहुंचा है । आइए , हम एक साथ मुक्त भाव से इस नव वर्ष का स्वागत करेंगे । एक बार फिर मेरी शुभकामना स्वीकार करें कि आप सपरिवार खुशहाल रहें और मंगलमय रहें । नया साल मुबारक हो ।
दोस्तो , अभी आप ने सी .आर .आई डाइरेक्टर वांग कङनान का नव वर्ष संदेश सुना है । इस मौके पर मैं सी .आर .आई हिन्दी परिवार की ओर से आप लोगों को नव वर्ष की बधाई देती हूं और आशा करती हूं कि इस नए साल में आप लोग हमेशा हमारे कार्यक्रमों का समर्थन करते रहेंगे । धन्यावाद ।
|