![]( /mmsource/images/2008/01/02/20071020134005594-xj.jpg)
नव वर्ष के आगमन के उपलक्ष में चीनी नम्बर एक छांग अङ उपग्रह ने चंद्रमा की कक्षा से 2008 नव वर्ष पर अभिवादन वापस भेज दिया ।
तीन लाख 80 हजार किलोमीटर की दूरी से आयी ध्वनि इस प्रकार है नया साल फिर शुरु हो गया । उत्तर पूर्व से दक्षिण पश्चिम तक और घास मैदानों से बर्फिले शहरों तक आइये हम एक ही स्वर में सुखमय जीवन का गणगान करें ।
राजकीय अंतरिक्ष ब्यूरो ने 31 दिसम्बर को नम्बर एक छांग अङ उपग्रह द्वारा वासप भेजी गयी ध्वनि को सार्वजनिक करते समय यह संकेत भी दिया है कि वर्तमान उपग्रह के सभी सर्वेक्षण काम सुचारू रूप से चल रहे हैं , कुछ कामों में प्रारम्भिक परिणाम भी प्राप्त हुए हैं ।
|