• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-12-31 16:26:24    
चीनी त्रिघाटी जलाशय क्षेत्र के पारिस्थितिकि पर्यावरण में उल्लेखनीय सुधार

cri

संवाददाता को हान ही में दक्षिण पश्चिम चीन स्थित केंद्र शासित शहर छुंगछिंग से खबर मिली है कि इधर सालों में त्रिघाटी के छुंगछिंग जलाशय क्षेत्र में परिस्थितिकि पर्यावरण की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार आया है ।

पता चला है कि इधर सालों में त्रिघाटी के छुंगछिंग जलाशय क्षेत्र में औद्योगिक दूषण के निपटारे और जल पर्यावरण के संरक्षण संबंधी परियोजनाओं के निर्माण पर जोर दिये जाने की वजह से जलाशय क्षेत्र के पारिस्थितिकि पर्यावरण की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार आया है । वर्तमान में छुंगछिंग जलाशय क्षेत्र में 93 प्रतिशत के उद्यमों के फालतू पानी का निकास निर्धारित लक्ष्य पर पहुंच गया है । शहरी दैनिक कचरों की निपटारा दर भी 90 प्रतिशत तक पहुंची है और चालीस से अधिक दूषित पानी व कचरों की निपटारा परियोजनाएं भी अगले वर्ष में अमल में लायी जायेंगी ।