मित्रो,क्रिस्मस दिवस कुछ समय पहले मनाया गया है।मुख्य रूप से पश्चिमी देशों में प्रचलित यह परंपरागत पर्व चीन में भी लोकप्रिय हो गया है,खासकर चीन के बड़े शहरों में इसे मनाना रंगबिरंगी सांस्कृतिकी गतिविधियों में से एक बन गया है। राजधानी पेइचिंग के मुख्य क्षेत्रों में आज भी क्रिस्मस के माहौल का एहसास हो रहा है। होटलों और दूकानों में सजे क्रिस्मस ट्री,क्रिस्मस पुष्पमालाएं और सांता-क्लाँज़ लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। अभी बीते क्रिस्मस दिवस के अवसर पर चीनियों ने बहुत से मनोरंजक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए हैं।
वास्तव में दिसम्बर के शुरू से ही पेइचिंग के स्टार वाले होटलों में क्रिस्मस की रोशनी जगमगानी शुरू हो गई थी,जिस से होटलों व उन के आसपास वाली जगहों में क्रिस्मस का खुशी भरा व उत्साहपूर्ण वातावरण बन गया था।पूर्वी पेइचिंग स्थित कैबिनस्की होटल ने क्रिस्मस मनाने के लिए बहुत बारीकी से सजावट की है।उस के मुख्य हॉल में सुसज्जित 8 मीटर ऊंचा रोशनीदार क्रिस्मस ट्री,ईसा मसीह की मूर्ति,एस्किमो वास्तुशैली में बने दो गोलाकार छत वाले छोटे कमरे और उन के पास रखे गए बर्फ सी सामग्री के बने मानव,पेंग्विन,कुत्ते और हिमगाड़ी लोगों को बहुत पसंद आए हैं।क्रिस्मस की पूर्वसंध्या यानि कि क्रिस्मस इव पर विशेष बाल गायन मंडली ने निमंत्रण पर इस होटल में क्रिस्मस संबंधी अनेक मनभावन गाने गाए।राजधानी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक स्थित होली डे इन होटल ने पहली दिसम्बर को ही विशेष रोशनी का आयोजन कर क्रिस्मस मनाने की तैयारी शुरू कर दी।क्रिस्मस दिवस पर आम लोगों तक प्यार और तवज्जो पहुंचाना इस होटल की वार्षिक अनिवार्यता है।इस बार उस ने बहुत से उपहार जुटाकर उन्हें 'सूर्य गांव 'नामक अनाथ-घर के बच्चों तक पहुंचाया है।इस होटल के सार्वजनिक विभाग की मैनेजर सुश्री ली त्यान-लांग ने कहाः
'हर साल हम होटल के प्रमुख भवन में जगमगाती हुई रोशनी का आयोजन करते हैं,मतलब यह है कि हम विशेष क्रिस्मस-रोशनी और होटल के अन्य सभी बल्बों को एक ही क्षण पर साथ-साथ प्रज्वलित करते हैं।तब से शुरू होकर आने वाले करीब एक महीने के दौरान हम परोपकारी कार्यक्रमों का इंतजाम करते हैं।कुछ समय पूर्व हम ने पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय स्कूल की समूह-गायन मंडली के 80 सदस्यों को क्रिस्मस गीत गाने के लिए आमंत्रित किया।इस के अलावा हम ने क्रिस्मस ट्री पर बहुत से सुंदर कार्ड लटकाए।इन कार्डों पर उपहार के रूप में वस्तुओं के नाम लिखित हैं।अतिथियों ने अपनी मर्जी से ये कार्ड उतारकर उन पर लिखित वस्तुओं के नामों के अनुसार उपहार खरीदे ,फिर उपहारों की पैंकिंग पर शुभकामना लिखकर उन्हें क्रिस्मस ट्री के नीचे रखा।क्रिस्मस दिवस पर हम ने उन तमाम उपहारों को ' सूर्य गांव' के अनाथ बच्चों तक पहुंचाया।
होली डे इन होटल ने क्रिस्मस दिवस पर इन अनाथ बच्चों के लिए एक भीमकाय केक और अन्य खाद्य पदार्थ तैयार किए हैं।
क्रिस्मस के दौरान बहुत से पेइचिंगवासे धर्म के पवित्र वातावरण का सुख लेने के लिए गिरजाघर गए।पेइचिंग का प्रमुख गिरजा घर छोंगवन जिले में स्थित है,जो सन् 1870 में कायम किया गया है।हर साल क्रिस्मस के दौरान बड़ी संख्या में लोग यहां इक्ठ्ठे होते हैं।इस गिरजा घर की महिला पादरी काओ ईं ने कहाः
'प्रतिवर्ष क्रिस्मस की पूर्वसंध्या पर हम विशेष मिलन-समारोह का आयोजन करते हैं।इस आयोजन का मुख्य कार्यक्रम ईसा मसीह के गुणगान में धार्मिक गीतों की प्रस्तुति है।इस बार हम ने क्रिस्मस की पूर्वसंध्या और क्रिस्मस दिवस पर इस तरह के दो समारोह आयोजित किए।उन में जो धार्मिक गीत गाए गए हैं,वे सब पेशेवार कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए हैं।'
क्रिस्मस के बाद नव वर्ष आता है।इसलिए क्रिस्मस मनाना चीनियों द्वारा नववर्ष का स्वागत करने वाली सांस्कृतिक गतिविधियों में से एक बन गया है।चीन के महानगरों में बहुत से युवा लोग नववर्ष के लिए विशेष रूप से बनाई गईं देशी-विदेशी फिल्में और नाटक देखना ही नहीं,,बल्कि विदेशी सिम्फनी मंडलियों के संगीत समारोहों और गिरजा घरों में आयोजित होने वाले धार्मिक गायन समारोह में भाग लेना भी पसंद करते हैं।विभिन्न वाणिज्यिक संस्थाएं तो क्रिस्मस के लिए और ज्यादा उतावली रहती हैं।वे क्रिस्मस को बड़ा कारोबारी दिवस मानकर बिक्री की पुरजोर कोशिश करती हैं।पेइचिंग की चहल-पहल वाली सड़कों पर आज भी क्रिस्मस के अवसर पर बिक्री को बढाने वाले विज्ञापन देखे जा सकते हैं औऱ दुकानों में क्रिस्मस-चिंह से सजे हुए तरह-तरह के उपहार भी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं।
लंदन इन लिमिटेड ब्यूरो की एक अधिकारी सुश्री डेबोराह हाले इस समय पेइचिंग में 'लंदन चीन वर्ष—08' आयोजन का प्रचार-प्रसार कर रही हैं।क्रिस्मस की चर्चा करते हुए उन्हों ने कहा कि हालांकि इस समय वह घरवालों से दूर चीन में हैं,लेकिन पेइचिंग में भी उन्हें क्रिस्मस का बड़ा आनन्द मिला है और जान-पहचान वाले माहौल का एहसास हुआ है।उन का कहना हैः
'ब्रितानी संस्कृति से भिन्न संस्कृति वाले देश में क्रिस्मस मनाए जाने को देखकर मैं बहुत प्रसन्न हूं।पेइचिंग बहुत सुन्दर है।हालांकि अब मौसम बहुत ठंडा है,लेकिन आसमान उजला है।क्रिस्मस ट्री और सांता क्लाँज की सजावट हमारे देश की इस तरह की वस्तुओं से ज़रा भी कम नहीं है।पर्व के माहौल को बढाने के लिए लगाई गई रंगारंग बल्बों की लड़ियां मुझे बहुत अच्छी लगी हैं।उन की टिमटिमाहट में खाना खाने और शॉपिंग करने का अलग मजा आता है।'
क्रिस्मस दिवस पर पेइचिंग की अनेक सांस्कृतिक व कला मंडलियों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।केंद्रीय गीत नाट्य व नृत्य मंडली ने क्रिस्मस दिवस की रात को 'क्रिस्मस सिम्फनी संगीत समारोह--08' का आयोजन किया।इस मंडली के सहायक महानिदेशक ऊ श्वी-हाई ने कहाः
'हम ने क्रिस्मस के लिए विशेष रूप से यह समारोह आयोजित किया है।इस में क्रिस्मस संबंधी विश्वविख्यात गीत-संगीत के अलावा सदियों से लोकप्रिय रहा विदेशी क्लासिक म्यूजिक और फिल्मी संगीत भी प्रस्तुत किया गया है।इन में से चाइकोवस्की और बिजेट जैसे विश्व स्तर के संगीत-मास्टरों की कृतियां दशकों से चीनी संगीत-प्रेमियों को प्रभावित करती आ रही है। '
पेइचिंग संगीत भवन में सुन्दर क्रिस्मस की पूर्वसंध्या—08 के विषय पर एक भव्य संगीत समारोह का आयोजन किया गया,जिस में जो गीत-संगीत प्रस्तुत किए गए हैं,वे सब क्रिस्मस से संबंधित हैं।बाल थिएटर में सांता क्लॉज के आधार पर एक बाल-नाटक मंचित किया गया।इसे देखने वाले सभी दर्शकों को क्रिस्मस के उपहार मिले हैं।
पेइचिंग के अलावा शांघाई,क्वांगचो,छंगतु और शीआन आदि चीन के बड़े शहरों में भी क्रिस्मस दिवस पर लुभावनी मनोरंजन और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया है।अब अधिकांश चीनियों के लिए क्रिस्मस धार्मिक दिवस नहीं है,बल्कि आनन्द और सुख देने वाला दिवस है।इसलिए उन्हों ने इस का भरपूर्ण लुत्फ उठाया है।
'
|