• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-12-31 18:51:51    
चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने नव वर्ष 2008 के उपलक्ष्य में संदेश दिया

cri

2008 नव वर्ष के आगमन पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 31 दिसम्बर को चाइना रेडियो इंटरनेशनल , केंद्रीय जन रेडियो और सी सी टी वी के माध्यम से मानव जाति की शांति व विकास के सर्वोपरि कार्य को समान रूप से बढावा दें शीर्षक नव वर्ष संदेश जारी किया । उन्हों ने अपने इस संदेश में समूचे चीन की विभिन्न जातियों , हांगकांग , मकाओ और थाईवान के देशबंधुओं और समुद्रपारीय प्रवासी चीनियों तथा विभिन्न देशों के दोस्तों का अभिवादन किया। लीजिए सुनिए इसी संदेश का पूरा मजमून ।

आदरणीय बहनों और भाईयो, कामरेडो और दोस्तो , नव वर्ष की घंटी बजने ही वाली है , 2008 वर्ष आ रहा है । ऐसे सुनहरे मौके पर मैं बड़ी खुशी के साथ चाइना रेडियो इंटरनेशनल , केंद्रीय जन रेडियो और सी सी टी वी के माध्यम से देश की विभिन्न जातियों , हांगकांग व मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों के देशबंधुओं , थाईवान देशबंधुओं , समुद्रपारीय प्रवासी चीनियों और विभिन्न देशों के दोस्तों का नव वर्ष पर अभिवादन करता हूं ।

2007 में विश्व में कई नए परिवर्तन हुए हैं , चीन ने भी अनेक क्षेत्रों में नयी प्रगति की है । नए वर्ष में भी चीन की विभिन्न जातियां एकजुट होकर सर्वांगीण रूप से खुशहाल समाज के निर्माण की प्रक्रिया आगे बढाना जारी रखेंगी । चीन की समग्र राष्ट्रीय शक्ति और अधिक मजबूत हुई है और जनजीवन में बड़ा सुधार आया है । चीनी जनता विभिन्न देशों की जनता के साथ आवाजाही व सहयोग बढ़ाकार अंतर्राष्ट्रीय ज्वलंत मुद्दों के समुचित समाधान में क्रियाशील है और चिरस्थायी , शांतिपूर्ण और समान समृद्धिवाली व सामंजस्यपूर्ण दुनिया के निर्माण को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है । दो माह पहले चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने 17 वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में नये युग की स्थिति में सर्वांगीण रूप से खुशहाल समाज का निर्माण करना जारी रखने और समाजवादी आधुनिकीकरण की महान रूपरेखा पेश की । चीन की विभिन्न जातियां अपनी मेहनत और बुद्धिमत्ता के साथ सुंदर जीवन के नये अध्याय के लिये नया संघर्ष करने में जुटी हुई हैं ।

2008 वर्ष चीनी जनता के लिये एक अत्यंत महत्वपूर्ण वर्ष है । हम सुधार व खुलेपन की 30 वीं वर्षगांठ की धूमधाम से खुशियां मनाएंगे । 1978 में शुरू हुआ सुधार व खुलापन वर्तमान चीन का भाग्य तय करने का कुंजीभूत विकल्प साबित हुआ है , जिस से समाजवादी चीन की शक्लो-सूरत में ऐतिहासिक परिवर्तन आया है । हम अविचल रूप से चीनी विशेषता वाला समाजवादी झंडा उठाकर वैज्ञानिक विकास के दृष्टिकोण को गहराई में कार्यांवित करेंगे , विचारों को बंधन मुक्त कर सुधार व खुलेपन पर कायम रहेंगे , समाजवादी बाजार अर्थतंत्र , समाजवादी लोकतांत्रिक राजनीति , समाजवादी समुन्नत संस्कृति का विकास करेंगे और जनजीवन के सुधार को प्राथमिकता देकर समाज के निर्माण पर जोर देंगे , ताकि समूची जनता को शिक्षा का मौका व मेहनतनामा दिया जाए , बीमारियों के इलाज व खाने-पीने के लिए पर्याप्त धन-राशि मिल सके और समाज के सामंजस्य को बढ़ावा दिया जा सके । हम एक देश दो व्यवस्थाएं , हांगकांग पर स्वयं हांगकांग का प्रशासन और मकाओ पर स्वंय मकाओ वासियों का प्रशासन और उच्च स्तर के स्वशासन के सिद्धांत पर कायम रहकर विशाल हांगकांग व मकाओ बंधुओं के साथ वहां की दीर्घकालीन समृद्धि व स्थिरता को बनाए रखेंगे । हम शांतिपूर्ण पुनरेकीकरण , एक देश दो व्यवस्था के मूल सिद्धांतों पर ड़टे रहकर दोनों तटों के संबंध व शांतिपूर्ण विकास के मुद्दों को आपस में पिरोकर अविचल रूप से दोनों तटों के देशबंधुओं की खुशहाली , थाईवान जलडमरूमध्य क्षेत्र में शांति की स्थापना और राजकीय प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता की डटकर रक्षा करेंगे ।

वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति आम तौर पर स्थिर है , साथ ही भूमंडलीय आर्थिक असंतुलन में तेजी से बदलाव आ रहा है , अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा स्थिति और पेचीदा हो गयी है , मानव जाति बहुत सी मुश्किलों व चुनौतियों का सामना कर रही है । विकास के मौके का समान रूप से उपभोग कर विभिन्न चुनौतियों का मुकाबला करना और मानव जाति के शांति व विकास के सर्वोपरि कार्य को बढ़ावा देना विभिन्न देशों की जनता की समान अभिलाषा है । इस मौके पर मैं दोहराना चाहता हूं कि चीन शांति , विकास और सहयोग के झंडे को बुलंद कर अविचल रूप से शांति व विकास के रास्ते पर आगे बढ़ता रहेगा , अविचल रूप से आपसी लाभ व समान जीत की खुली रणनीति को लागू कर अंतर्राष्ट्रीय संबंध के लोकतांत्रिकरण ,आर्थिक भूमंडलीकरण को संतुलन , रियायत व समान जीत की दिशा की ओर बढावा देता रहेगा , ताकि मानव जाति के अस्तित्व वाली पृथ्वी की और विश्व शांति व स्थिरता की हिफाजत की जा सके ।

ऐसे मौके पर हम विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में युद्धाग्नि , गरीबी और रोग व संकटों से पीड़ित लोंगों के बारे में बेहद चिन्तित हैं । चीनी जनता की उन सब के साथ गहरी सहानुभूति है और उन्हें शीघ्र ही मुसीबतों से छुटकारा दिलाने के लिये यथासंभव मदद देने को तैयार है । हम हार्दिक आशा करते हैं कि विभिन्न देशों की जनता स्वतंत्र , समान , सामंजस्यपूर्ण व प्रसन्न रूप से एक समान नीले आसमान तले जीवन बिताएगी और मानव जाति की शांति व विकास के सुफलों का समान उपभोग करेगी ।

2008 में 29 वां ग्रीष्मकालीन ऑलम्पिक खेल समारोह और पैरा-ऑलम्पिक खेल समारोह पेइचिंग में आयोजित होंगे । हम सब पूरे उत्साह के साथ उक्त दोनों ऑलम्पिक खेल समारोहों को सफल बनाने की यथासंभव कोशिश करेंगे। हम विभिन्न देशों के खिलाड़ियों का उक्त दोनों खेल समारोहों में भाग लेने आने के लिये और अन्य लोगों का ये खेल देखने के लिए यहां आने पर हार्दिक स्वागत करेंगे । अंत में मैं पेइचिंग से सभी दोस्तों को शुभकामनाएं देता हूं कि आप सब लोग नव वर्ष में सुखी व स्वस्थ रहें ।