• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-12-31 16:22:37    
पाकिस्तान की दो विपक्षी पार्टियों ने संसद चुनाव में भाग लेने की घोषणा की

cri

अस समय पाकिस्तान और पाकिस्तान की जनता पीपल्स पार्टी की नेता, भूतपूर्व प्रधान मंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या के दुख को सहने की ताकत जुटाने की कोशिश कर रही है। 30 तारीख को पीपल्स पार्टी ने श्रीमति भुट्टो के बाद पीपुल्स पार्टी के नेता की नियुक्ति की और मुस्लिम लीग(नवाज शरीफ) के साथ यह घोषणा की कि वे दोनों अगले वर्ष की 8 जनवरी को आयोजित होने वाले पाकिस्तानी संसद चुनाव में भाग लेंगे। इस के साथ-साथ, पाकिस्तानी सरकार घरेलू सुरक्षा परिस्थिति को नियंत्रित करने और श्रीमति भुट्टो की हत्या की जांच करने आदि समस्याओं का सामना भी कर रही है।

पीपल्स पार्टी की केंद्रीय कार्यकारिणी कमेटी ने 30 तारीख को नाउदेरो कस्बे में बैठक बुलाकर यह निर्णय लिया कि श्रीमति भुट्टो का बेटा और पति अलग-अलग तौर पर इस पार्टी के अध्यक्ष और संयुक्त अध्यक्ष बनेंगे। बैठक के बाद श्रीमति भुट्टो के पति श्री आसिफ अली जरदारी ने घोषणा की कि पीपल्स पार्टी अगले वर्ष की 8 जनवरी को आयोजित होने वाले पाकिस्तानी संसद चुनाव में भाग लेगी और उन्होंने मुस्लिम लीग से वर्तमान चुनाव का बहिष्कार न करने का आह्वान भी किया।

कुछ समय के बाद पाकिस्तान के भूतपूर्व प्रधान मंत्री, मुस्लिम लीग(नवाज शरीफ) के नेता श्री शरीफ ने भी घोषणा की कि उस की पार्टी भी 8 जनवरी के संसद चुनाव में भाग लेगी। उसी दिन कुछ समय पहले, मुस्लिम लीग के प्रवक्ता ने कहा था कि यदि पीपल्स पार्टी चुनाव में भाग लेने का निर्णय लेती है, तो उन की पार्टी भी कुछ दिन पहले लिए गए चुनाव का बहिष्कार करने के निर्णय पर पुनः विचार करेगी। श्री शरीफ ने श्रीमति भुट्टो की हत्या के बाद संसद चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की थी।

उसी दिन कुछ समय पहले, पाकिस्तान की भूतपूर्व सत्तारुढ़ पार्टी मुस्लिम लीग (काइदे आजम) के प्रेस सचिव श्री तारीख अजीम ने कहा था कि चूंकि हाल में पाकिस्तानी पीपल्स पार्टी श्रीमति भुट्टो की शहादत की याद में गतिविधियां कर रही है, और कुछ विपक्षी पार्टियां चुनाव का बहिष्कार करने की कोशिश कर रही हैं, इसलिए, संसद चुनाव संभवतः स्थगित होगा और, कम स कम चार महीनों के लिए स्थगित किया जाएगा। परिचय के अनुसार, पाकिस्तानी चुनाव कमेटी ने 31 दिसम्बर को आपात बैठक बुलाकर चुनाव संबंधित मामलों पर विचार-विमर्श किया।

विश्लेषकों के अनुसार हालांकि पाकिस्तान की भूतपूर्व सत्तारुढ़ पार्टी मुस्लिम लीग(काइदे-आजम) ने कहा था कि आम चुनाव संभवतः स्थगित किया जाएगा, लेकिन, पाकिस्तानी पीपल्स पार्टी और मुस्लिम लीग (नवाज शरीफ) ने चुनाव में भाग लेने की घोषणा की है, इसलिए, संसद चुनाव समयानुसार आयोजित किए जाने की बड़ी संभावना है।

चुनाव समस्या के अलावा, पाकिस्तान सरकार के लिए श्रीमति भुट्टो की हत्या के बाद देश की सुरक्षा परिस्थिति पर काबू पाना भी एक महत्वपूर्ण समस्या बना हुआ है। अपूर्ण आंकड़ों के अनुसार, श्रीमति भुट्टो की हत्या से उत्पन्न पाकिस्तान के कुछ क्षेत्रों में डांवाडोल स्थिति से लगभग सौ व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है और 10 अरब रुपए का प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान पहुंचा है। दिन ब दिन गंभीर होती सुरक्षा परिस्थिति के मद्देनजर श्री मुशर्रफ ने कहा कि हाल में कुछ अपराधियों ने प्रतिरोध के बहाने जनता के जान-माल का काफी नुकसान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार इन अपराधियों के खिलाफ दृढ़ कार्रवाही करेगी और सभी कदम उठाकर जनता की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगी।

इस के साथ-साथ, श्रीमति भुट्टो की हत्या कांड की जांच भी ढंग से शुरु नहीं हो पाई है। सर्वप्रथम , पीपल्स पार्टी और पाकिस्तान सरकार ने श्रीमति भुट्टो की हत्या के भिन्न-भिन्न कारण बताए हैं। पीपल्स पार्टी यह मान रही है कि श्रीमति भुट्टो की हत्या गोली लगने से हुई है। दूसरी ओर, श्रीमति भुट्टो की हत्या की जांच में भी बाधा आयी है। पाकिस्तान सरकार ने जांच करने के बाद घोषणा की कि अलकायदा के सरगना बाएतुल्लहा महसूद का हाथ श्रीमति भुट्टो की हत्या के पीछे है, लेकिन, महसूद के प्रवक्ता ने इस आरोप को ठुकरा दिया है। इस के अलावा, श्रीमति भुट्टो के पति श्री आसिफ अली जरदारी ने संयुक्त राष्ट्र संघ से श्रीमति भुट्टो की हत्या की जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय जांच दल की स्थापना करने की मांग की है,लेकिन, पाकिस्तान सरकार ने इस का विरोध किया है। पाकिस्तानी गृहमंत्रालय के प्रवक्ता श्री चीमा ने 29 तारीख को कहा कि पाकिस्तान सरकार आगामी सात दिनों में जाने-माने जजों द्वारा गठित स्वतंत्र जांच दल का गठन करके श्रीमति भुट्टो की हत्या कांड की जांच करेगी।