• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Thursday   may 15th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-12-28 11:00:33    
पाकिस्तान की पूर्व प्रधान मंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या

cri

पाकिस्तान की पूर्व प्रधान मंत्री और आवामी पार्टी की नेता बेनजीर भुट्टो की मौत 27 दिसम्बर को राजधानी इस्लामाबाद के नजदीक रावल्पिंडी शहर में एक आत्मघाती हमले में हो गयी , अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने इस बात की कड़ी निन्दा की । विश्लेषकों का मानना है कि बेनजीर भुट्टो की हत्या से पाकिस्तान की अंदरूनी राजनीतिक स्थिति और क्षेत्रीय परिस्थिति पर गम्भीर कुप्रभाव पड़ेगा ।

27 दिसम्बर को बेनजीर भुट्टो रावल्पिंडी में एक चुनाव रैली में उपस्थित हुई । जब वे रैली को संबोधित करने के बाद कार पर सवार होकर रवाना हो रही थीं , तो एक बंदूकधारी ने अचानक उन्हें गले व सीने में गोली चलायी और फिर आत्मघाती घमाका कर दिया । बेनजीर भुट्टो जल्द ही अस्पताल में पहुंचायी गयीं , पर स्थानीय समय के अनुसार शाम के 6 बजकर 16 मिनट पर उन का निधन हो गया । इस के अतिरिक्त लगभग 30 से अधिक लोग भी इसी आत्मघाती हमले में मारे गये । एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा जब बेनजीर भुट्टो सभा स्थल के गेट से बाहर निकलीं , तो बाहर हलचल मचाई गयी और बंदूकों की आवाज सुनाई पड़ी और भारी धमाका भी हुआ । सभा स्थल के बाहर हर जगह पर हंगामा मच गया । बहुत से लोग विस्फोट में घायल हुए और बेनजीर भुट्टो की कार भी गम्भीर रूप से नष्ट हो गयी ।

घटना घटित होने के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति श्री मुशर्रफ ने कड़ी निन्दा करते हुए कहा आज रावल्पिंडी शहर में बेगम बेनजीर भुट्टो की आतंकवादियों द्वारा दुष्टता से हत्या की गयी है । मैं इसी घटना से पाकिस्तान के लिये पैदा गम्भीर नुकसान  के बारे में  बयान नहीं  कर सकता   । ऐसे मौके पर मैं बेगम बेनजीर भुट्टो के संबंधियों के प्रति गहरा शोक प्रकट करता हूं । मैं इसी आत्मघाती हमले में अन्य बेगुनाह मृतकों और उन के परिवारजनों के प्रति सहानुभूति भी व्यक्त करता हूं ।

श्री मुशर्रफ ने बेनजीर भुट्टो के प्रति शोक प्रकट करने के लिये तीन दिन के राष्ट्रीय शोक घोषित किया और अर्धध्वज फहराये गये । उन्हों ने पाकिस्तानी जनता से धैर्य बरतने और शांत रहने की अपील भी की । साथ ही उन्हों ने फिर एक बार दोहराते हुए कहा कि पाकिस्तान सरकार आतंकवादी और उग्रवादी शक्तियों पर रोक लगाने को संकल्पबद्ध है ।

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने भी लगातार इसी आत्मघाती हमले की कड़ी निन्दा की । चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने अपने बयान में कहा कि चीन ने इस आतंकवादी हरकत की कड़ी निन्दा की है और उसे बेनजीर भुट्टो की हत्या पर सदमा लगा , साथ ही उस ने बेनजीर भुट्टो और अन्य मृतकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की ।

संयुक्त राष्ट्र महा सचिव श्री बान कि मून ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस घटना का उद्देश्य पाकिस्तान की स्थिरता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को भंग करना है , संबंधित व्यक्तियों को कानूनी सजा दी जानी होगी । उन का कहना है मैं पाकिस्तानियों से तीव्र अपील करता हूं कि इसी कठीन घड़ी पर राष्ट्रीय एकता व शांति के लिए सब से बड़ी हद तक संयम रखा जाये ।

पाकिस्तान का नया संसदीय चुनाव आगामी 8 जनवरी को होगा । इस चुनाव का समय नजदीक आने पर इतनी भयंकर रक्तपात वारदात हुई । इस घटना की चर्चा में चीनी आधुनिक अंतर्राष्ट्रीय संबंध अनुसंधान प्रतिष्ठान के उप अनुसंधानकर्ता फू श्याओ छांग ने कहा है कि इस का प्रमुख कारण है कि उग्रवादी शक्तियां पाकिस्तानी राजनीतिक मंच में बेनजीर भुट्टो की बड़ी भूमिका नहीं देखना चाहती हैं । उन्हों ने कहा कि वे यह नहीं देखना चाहती हैं कि पश्चिमी पृष्ठभूमि में अमरीका के साथ अच्छा संबंध रखने वाली बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान की राजनीति में और अधिक बड़ी भूमिका निभाये । क्योंकि आतंकवादी व उग्रवादी शक्तियां अमरीका के प्रति अत्यंत घृणा करती हैं , यदि बेनजीर भुट्टो मुशर्रफ के साथ सहयोग कर पाकिस्तान की राजनीति में और बड़ी भूमिका निभायें , तो पाकिस्तान सरकार सम्भवतः उग्रवादी व आतंकवादी शक्तियों पर रोक लगाने में और तेजी लायेगी । बेनजीर भुट्टो की हत्या के बाद बेनजीर भुट्टो की आवामी पार्टी और पाकिस्तान की भावी परिस्थिति को कुछ धक्का लगा ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040