• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-12-28 16:55:11    
चीन में चिकित्सा-व्यवस्था में सुधार का फार्मूला घोषित हुआ

cri

दोस्तो,चीन में व्यापक लोगों का ध्यान खींचने वाला चिकित्सा-व्यवस्था में सुधार का फार्मूला हाल ही में राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के एक अधिवेशन में घोषित किया गया है।चीनी स्वास्थ्य मंत्री छन जु ने इस अधिवेशन में रिपोर्ट देते हुए इस का विवरण किया यानी कि उन्हों ने अपनी रिपार्ट में चिकित्सा-व्यवस्था में सुधार के आम लक्ष्य,विचार और पूंजी-निवेश आदि कूंजीभूत सवालों की विस्तृत चर्चा की।फार्मूले के अनुसार चीन में सभी नागरिकों को बुनियादी चिकित्सा-सेवा प्राप्त होना संबंद्ध सुधार-कार्य का आम लक्ष्य है।

चीन में चिकित्सा-व्यवस्था का सुधार-कार्य कोई 20 वर्षों से चलता आया है।समय बीतने के साथ-साथ अस्पतालों के बाजारीकरण जैसे रूपांतर में खमियां धीरे-धीरे नजर में आ गई हैं।इलाज कराने में दिक्कत और महंगाई का सामना करना इधर के वर्षों में आम चीनियों के जीवन से जुड़ी प्रमुख कठिनाइयां बन गया है।इन्हें दूर करने के लिए चीन सरकार ने पुराने अनुभवों से सबक लेकर और पुनः सोचकर गत वर्ष के अगस्त में 16 मंत्रालयों से गठित एक कार्य-दल स्थापित किया,जो विशेष रूप से चिकित्सा-व्यवस्था के सुधार-कार्य में समंवय बिठाने और प्रमुख संबद्ध सवालों का अनुसंधान करने का काम संभालता है।चीनी स्वास्थ्य मंत्री छन जु ने चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई कमेटी के अधिवेशन में चिकित्सा-व्यवस्था के सुधार-कार्य के आम लक्ष्य के बारे में कहाः

'देश के सारे शहरी व ग्रामीण इलाकों में बुनियादी चिकित्सा-व्यवस्था कायम करना, जन-समुदाय को सुरक्षित,कारगर,सुविधाजनक व सस्ती सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं बुनियादी चिकित्सा-सेवा प्रदान करना और सभी नागरिकों को बुनियादी चिकित्सा की सुविधाएं देना चीन में चिकित्सा-व्यवस्था के सुधार-कार्य का आम लक्ष्य है। '

श्री छन जु ने कहा कि बुनियादी चिकित्सा-व्यवस्था के दायरे में सभी शहरी व देहाती इलाकों में बनने वाली अपेक्षाकृत पूरिपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवा-व्यवस्था,अपेक्षाकृत परिपूर्ण चिकित्सा प्रतिभूति-व्यवस्था,अपेक्षाकृत मानकीकृत दवा-आपूर्ति-व्यवस्था और अपेक्षाकृत युक्तिसंगत चिकित्सा प्रबंधन व संचालव-व्यवस्था आती है।

इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए चीन दो चरणों में ऐसी एक योजना को लागू करेगा कि सन् 2010 तक पूरे देश में बुनियादी चिकित्सा-व्यवस्था का ढांचा तैयार किया जाएगा और 2020 तक बुनियादी चिकित्सा-व्यवस्था पूरी तरह कायम की जाएगी।

चिकित्सा के लिए आवश्यक खर्च कहां से आए? यह चीनी चिकित्सा-व्यवस्था में सुधार का कुंजीभूत सवाल रहा है।इस की चर्चा करते हुए श्री छन जु ने कहा कि सरकार इसी संदर्भ में भारी निवेश करेगी।उन का कहना हैः

'सार्वजनिक स्वास्थय और बुनियादी चिकित्सा-सेवा में सरकार की नेतृत्वकारी भूमिका निश्चित की जानी चाहिए।केंद्र सरकार और स्थनीय सरकार दोनों को चिकित्सा-कार्य में अपने पूंजी-निवेश को बढाना चाहिए यानी कि चिकित्सा में सरकारों की व्यय को बढाया जाना चाहिए और सरकारी पूंजी-निवेश का प्रयोग मुख्य रूप से सार्वजनिक स्वास्थ्य व चिकित्सा,ग्राम चिकित्सा,शहरी सामुदायिक चिकित्सा और सभी नागरिकों के बुनियादी चिकित्सा प्रतिभूति में किया जाना चाहिए।'

बुनियादी चिकित्सा प्रतिभूति व्यवस्था की स्थापना भी चीन में चिकित्सा सुधार-कार्य का एक मुख्य मुद्दा है।आंकड़ों के अनुसार नए ढंग की ग्रामीण सहकारी चिकित्सा व्यवस्था को प्रायोगिक तौर पर लागू किया जाने के बाद पिछले 4 वर्षो में 73 करोड़ किसानों को लाभ मिला है।शहरों व कस्बों में कर्मचारियों व मजूदरों के लिए स्थापित बुनियादी चिकित्सा बीमा व्यवस्था से भी 17 करोड़ लोग लाभांन्वित हो गए हैं।भविषय के लिए चीन सरकार ने यह योजना बनाई है कि पूरे देश में बुनियादी चिकित्सा बीमा,सहकारी चिकित्सा और चिकित्सा-सहायता को केंद्र बनाने वाली बहुस्तरीय चिकित्सा प्रतिभूति-व्यवस्था स्थापित की जाएगी।

चिकित्सा में आम लोगों के लिए महंगाई जैसे सवाल के समाधान के लिए राजकीय बुनियादी औषधि-व्यवस्था बनाई जाएगी,जिस के तहत केंद्र सरकार बुनियादी आषधियों की नामसूची तैयार करेगी,बुनियादी औषधियों के उत्पादन व आपूर्ति का तंत्र कायम करेगी और औषधियों की भंडारण-व्यवस्था को परिपूर्ण बनाएगी,ताकि जन-साधारण को निश्चित रूप से बुनियादी औषधियां मिल सके।

इस के अलावा परंपरागत चीनी औषधियों का जोरदार समर्थन करना,काऊंटी,टाउनशिप एवं गांव 3 स्तरों पर बिछाये गए चिकित्सा-सेवा-जाल को मजबूत करना और सामुदायिक चिकित्सा-सेवा के आधार पर नए ढंग की शहरी चिकित्सा सेवा-व्यवस्था कायम कर इसे परिपूर्ण बनाना भी चीन में चिकित्सा सुधार-कार्य के भावी मुख्य सवाल हैं।

चीनी चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्रालय के अन्य एक शीर्ष नेता श्री काओ छांग ने सूचना दी है कि उन के मंत्रालय को आशा है कि अगले साल मार्च में होने वाले राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के पूर्णाधिवेशन में चिकित्सा-व्यवस्था में सुधार के फार्मूले पर विचार-विमर्श किया जाएगा।