चीनी विदेश प्रवक्ता श्री छिनकांग ने 27 तारीख को पेइचिंग में यह आशा जतायी कि जापानी प्रधानमंत्री श्री फुकुदा यासुओ अपनी चीन यात्रा के दौरान चीनी नेताओं के साथ कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल संबंधी छह पक्षीय वार्ता तथा प्रायद्वीप के गैर-नाभिकीयकरण के सवाल पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे ।
श्री छिनकांग ने उसी दिन आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन की आशा है कि चीन और जापान छह पक्षीय वार्ता के दौरान घनिष्ठ संपर्क व सहयोग जारी रखेंगे।
उन्हों ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप का गैर-नाभिकीयकरण साकार करना , उत्तर पूर्वी एशिया में शांति व सुस्थिरता साकार करना और संबंधित देशों के बीच संबंधों का सामान्यीकरण कायम करना छह पक्षीय वार्ता का अंतिम लक्ष्य है , और वह छहों पक्षों के समान हितों के अनुकूल भी है ।
|