चीनी विदेश प्रवक्ता श्री छिनकांग ने 27 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन की आशा है कि कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल संबंधी छह पक्षीय वार्ता में शरीक विभिन्न पक्ष, कार्यवाही को लागू करने के सिद्धांत पर दूसरे चरण की कार्यवाही को यथाशीघ्र , पूर्ण रूप से और संतुलित तौर पर कायम करना शुरू करेंगे ।
गत 3 अक्तूबर को छह पक्षीय वार्ता में 'संयुक्त वक्तव्य की दूसरे चरण की कार्यवाही का कार्यांवयन'शीर्षक दस्तावेज़ पारित किया गया ।
श्री छिनकांग ने कहा कि विभिन्न पक्षों के अथक प्रयासों के जरिये छह पक्षीय वार्ता में सकारात्मक प्रगति हासिल हुई है । जनवादी कोरिया के योंगप्योंग के नाभिकीय उपकरणों को बन्द करने के बाद इन्हें क्षमता रहित बनाने का काम शुरू हो गया है । इस काम का अधिकांश भाग इस वर्ष के अंत से पहले समाप्त हो सकेगा ।
|