• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-12-27 18:17:55    
श्री फुकुदा यासुओ पेइचिंग पहुंचे

cri

मित्रो,जापान के प्रधान मंत्री फुकुदा यासुओ ने 27 तारीख के शाम को पेइचिंग पहुंचकर चीन की 4 दिवसीय यात्रा शुरू की है।प्रधान मंत्री का पद संभालने के बाद यह उन की प्रथम चीन-यात्रा है।चीन सरकार इसे बहुत महत्वपूर्ण मानती है।चीनी विदेश मंत्रालाय के प्रवक्ता ने हाल ही में कहा कि चीन इस यात्रा का फायदा उठाकर जापान के साथ द्विपक्षीय संबंधों के नए विकास को बढाने की समान कोशिश करेगा।आम चीनी लोगों को भी श्री फुकुदा की चीन-यात्रा की बड़ी प्रतीक्षा है।

चालू वर्ष चीन-जापान संबंधों में ठोस कदम उठाए जाने के बदौलत सुधार आने का रुझान दिखा है।चीनी प्रधान मंत्री वन चा-बाओ ने गत अप्रैल में जापान की यात्रा की और दोनों देशों के बीच आपसी लाभ वाले रणनीतिक संबंधों के विकास को बढावा दिया।श्री फुकुदा की मौजूदा चीन-यात्रा से दोनों देशों के प्रधान मंत्रियों के बीच चालू वर्ष के भीतर आवाजाही का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है।चीन आने से पूर्व श्री फुकुदा ने चीन-जापान संबंधों के विकास को और आगे बढाने की आशा प्रकट की,ताकि अलगे वर्ष इन संबंधों का और बड़ा विकास हो सके।उन्हों ने कहाः

'जापान-चीन संबंध सचमुच ठंडी स्थिति में फंसे हुए थे,लेकिन उन में इस समय सुधार आया है।मुझे आशा है कि जापान-चीन संबंध और ज्यादा घनिष्ठ हो जाएंगे और दोनों के बीच आपसी विश्वास व सहयोग वाले संबंध स्थापित होंगे। '

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिंग कांग ने हालिया न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि श्री फुकुदा की चीन-यात्रा का चीन-जापान संबंधों के स्वस्थ व सुस्थिर विकास में भारी महत्व है।उन का कहना हैः

'चीन श्री फुकुदा के आने को बड़ी अहमियत देता है औऱ जापान के साथ इस का फायदा उठाकर आपसी राजनीतिक विश्वास,समान हित,विभिन्न क्षेत्रों में ठोस सहयोग बढाने का उभय प्रयास करने को तैयार है। '

चीनी सामाजिक अकादमी की जापानी मामला अनुसंधानशाला के उपप्रभारी प्रोफेसर चिन शी-त ने विचार व्यक्त किया कि श्री फुकुदा की मौजूदा चीन-यात्रा अत्यंत महत्वपूर्ण है।इस से जाहिर है कि चीन और जापान आपसी संबंधों के स्वस्थ व सुस्थिर विकास की एक सही राह की खोज करने का साझा प्रयास करेंगे।उन के अनुसार इस साल चीन और जापान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 35वीं वर्षगाँठ है।जापानी प्रधान मंत्री फुकुदा की चीन-यात्रा इस बात का द्योतक है कि दोनों देशों के शासनाध्यक्षों के बीच आवाजाही व वार्ताओं के आगे बढने की अच्छी प्रवृति बनी रही है।उन के बीच वार्ताएं हुआ करती हैं,जो नियमित द्विपक्षीय आवाजाही बन गई है।

सूत्रों के अनुसार चीन में अपने प्रवास के दौरान श्री फुकुदा चीन के राष्ट्राध्यक्ष हू चिंग-थाओ,

राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष ऊ बांग-क्वो और प्रधान मंत्री वन चा-बाओ तथा चीन के अन्य राजनेताओं से भेंटवार्ता करेंगे।दोनों पक्षों के बीच चीन-जापान संबंधों और समान रूचि वाले सवालों पर गहन रूप से रायों का आदान-प्रदान किया जाएगा।

इस साल चीन और जापान के बीच उच्च स्तरीय आवाजाही होती गई है।चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष चा छिंग-लिंग ने जापान का दौरा किया,जापान की लिबर डेमोक्रेटिक पार्टी के अधिकारी टानिगाकी सादाकाज़ु ने चीन की यात्रा की और प्रधान मंत्री कोमुरा मासाहिको ने चीन-जापान वरिष्ठ आर्थिक वार्तालाप में हिस्सा लिया।इस के अलावा इस वर्ष चीन और जापान के बीच सैन्य क्षेत्र में भी आवाजाही बहुत बढ गई है।गत सितम्बर में जापानी पक्ष चीन में आयोजित एक सैन्याभ्यास देखने के लिए निमंत्रण पर चीन आया।एक महीने बाद यानी गत अक्तूबर में चीनी सेना की एक सिम्फोनी मंडली ने जापान जाकर कार्यक्रम प्रस्तुत किए और नवम्बर में चीनी नौसेना के एक मिसाइल विध्वंसक जहाज ने जापान की सफल यात्रा कर दोनों देशों की सेनाओं के बीच आवाजाही के इतिसाह में एक नया अध्याय जोड़ डाला है।

प्रोफेसर चिन शी-त ने कहा कि चीन और जापान के बीच हुई इन आदान-प्रदान व आवाजाही से यह दिखाया गया है कि दोनों देशों के आपसी लाभ वाले रणनीतिक संबधों का भारी विकास हुआ है।ऐसे में श्री फुकुदा की चीन-यात्री दोनों देशों के संबंधों के विकास की अच्छी प्रवृति बनाए रखे में मददगार होगी।

चीन में श्री फुकुदा बहुत सी गतिविधियों में भाग लेंगे।चीनी नेताओं से वार्ताओं जैसे अनेक औपचारिक आयोजनों में भाग लेने के अलावा वह पेइचिंग विश्वविद्यालय में भाषण देंगे,चीन-जापान गैरसरकारी मैत्रीपूर्ण संस्थाओं की नाश्ता-सभा में उपस्थित होंगे और पेइचिंग के एक प्राइमरी स्कूल का दौरा करेंगे।पेइचिंग के बाद वह थ्येनचिन शहर और शानतुंग प्रांत के छ्यू फ़ू जाएंगे।

प्रोफेसर चिन शी-त का विचार है कि श्री फुकुदा की चीन-यात्रा चीन औऱ जापान की जनता के बीच भावना को भी मजबूत करेगी।