ललिताः यह पत्र लिखा है हमें भुवनेश्वर उड़ीसा से श्री कमल साहू ने। ये लिखते हैं कि ये सी. आर. आई. के हिंदी कार्यक्रमों के नियमित श्रोता हैं और इन्हें आप की पसंद कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है, विशेष कर पुरानी हिंदी फिल्मों के गीत। और ये भी इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं इस लिए इन्होंने यह पत्र लिखा है और अपनी पसंद का गीत सुनने की फरमाइश भी की है।
राकेशः श्री कमल साहू जी कार्यक्रम पसंद करने और पत्र लिखने के लिए शुक्रिया। आप की पसंद का गीत बस थोड़ी सी देर में पेश है।
ललिताः यह पत्र है श्री सलिल मिक्षा का लखनरू यू. पी. से। ये लिखते हैं कि ये हमारे कार्यक्रम के नियमित श्रोता हैं। और इन्हें भी आप की पसंद कार्यक्रम बहुत पसंद है। इन्होंने भी अपनी पसंद का गीत सुनने की इच्छा जाहिर की है।
राकेशः श्री सलिल मिश्रा जी पत्र लिखने के लिए धन्यवाद। हमें यह जान कर दिली खुशी होती है कि आप को हमारे ये कार्यक्रम पसंद आते हैं और पत्र लिखकर आप अपनी खुशी का इजहार करते हैं। तो लीजिए पेश है आप सब की पसंद का फिल्म "मधुमती" का यह गीत जिसे गाया है लता ने, लिखा है शैलेंद्र ने और संगीत दिया है सलील चौधरी ने।
राकेशः इसी गीत को सुनना चाहा था आलम श्रोता संघ के इन सदस्यों ने आएशा बानो, साजिदा बानो, शगुफ्ता नाज़, आलिया नाज़, राजा कौसर, अल्का, गुड़िया, रानी और नीलम।
|