• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-12-25 15:02:29    
तिब्बत के विकास में बीस सालों की कोशिशें

cri

पिछले बीस सालों में पेइचिंग म्युनिसिपल सरकार ने पेइचिंग तिब्बती मिडिल स्कूल के विकास को भारी महत्व दिया है और स्कूल के निर्माण के लिए 21 करोड़ य्वान की धनराशि डाली है । वर्तमान में चीन के भीतरी इलाके में स्थापित तिब्बती मिडिल स्कूलों व तिब्बती कक्षाओं में पेइचिंग तिब्बती मिडिल स्कूल की गुणवत्ता सब से अच्छी है । स्कूल के सोफ्ट वेयर और हार्ड वेयर देश के अन्य तिब्बती मिडिल स्कूलों में प्रथम पंक्ति में हैं। तिब्बती जाति के छात्र भीतरी इलाके के समुन्नत वैज्ञानिक व तकनीकी ज्ञान हासिल करने के लिए राजधानी पेइचिंग आते हैं । वे भविष्य में तिब्बत लौट कर अपनी जन्मभूमि के विकास के लिए मेहनत से पढ़ते हैं । तानजङ फिनत्सो पेइचिंग तिब्बती मिडिल स्कूल से स्नातक हुए प्रथम खेप वाले विद्यार्थियों में से एक हैं । उन्होंने एक श्रेष्ठ छात्र के रूप में चीन के मशहूर चीनी जन विश्वविद्यालय में दाखिला लिया । यहां से स्नातक होने के बाद वे अपनी जन्मभूमि वापस लौटे और बहुत अच्छी तरह काम कर रहे हैं। तानजङ फिनत्सो ने कहा कि वे कभी कभार अपने मिडिल स्कूल के जीवन की याद करते हैं । उन का कहना है:

"आज हमारे इस स्कूल से स्नातक हुए विद्यार्थी तिब्बत के विभिन्न विभागों व जगतों में काम कर रहे हैं । उन में से अधिकांश लोग तिब्बत के विकास की महत्वपूर्ण शक्ति बन गए हैं । वे हमारे तिब्बत जाति के ही नहीं इस स्कूल के गौरव भी हैं । चाहे हम किसी स्थान पर रहें, अपने इस स्कूल की याद हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगी ।"

बीस वर्षों से अधिक समय में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और देश के समर्थन और भीतरी इलाके के विभिन्न प्रांतों व शहरों की निस्वार्थ सहायता के जरिए भीतरी इलाके के तिब्बती स्कूल व तिब्बती कक्षाओं का शून्य से शुरु करके लगातार विकास हो रहा है । आज भीतरी इलाके के तिब्बती मिडिल स्कूलों में कुल पंद्रह हज़ार विद्यार्थी पढ़ते हैं । ये तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के लिए सुयोग्य व्यक्तियों का प्रशिक्षण करने के प्रमुख केंद्र बन गए हैं । आज तक चीन के भीतरी इलाके की तिब्बती कक्षाओं से कुल चौदह हज़ार छात्र स्नातक हुए हैं । वे तिब्बत लौट कर आम शहरों, गांवों व पशुपालन क्षेत्रों में काम करते हैं और तिब्बत के विकास में अपना योगदान कर रहे हैं।

चीनी जन प्रतिनिधि सभा की राष्ट्रीय समिति के उपाध्यक्ष श्री रेती तिब्बती जाति के हैं । उन्होंने खुद पेइचिंग तिब्बती मिडिल स्कूल आकर विद्यार्थियों व अध्यापकों के साथ स्कूल की स्थापना की 20वीं वर्षगांठ की खुशियां मनायीं । श्री रेती ने कहा:

"चीन की राजधानी पेइचिंग में तिब्बती मिडिल स्कूल की स्थापना से और तिब्बत के लिए सुयोग्य व्यक्तियों का प्रशिक्षण करने से हमारी पार्टी और केंद्रीय सरकार द्वारा तिब्बत की विभिन्न जातियों के लोगों की ओर ध्यान देना जाहिर हुआ है, इस के साथ ही राजधनी पेइचिंग की जनता द्वारा तिब्बती जनता के बीच गहरी मैत्री भी प्रतिबिंबित होती है। पेइचिंग तिब्बती मिडिल स्कूल चीन के भीतरी इलाके में स्थापित तिब्बती मिडिल स्कूलों व तिब्बती कक्षाओं का प्रतिनिधि स्कूल है जहां के सोफ्ट वेयर और हार्ड वेयर, पढ़ाई का वातावरण और अध्यापकों की गुणवत्ता आदि सभी क्षेत्रों में अग्रसर है । तिब्बती विद्यार्थी यहां पढ़ते हैं और दूर रहने वाले उन के माता-पिता बहुत संतुष्ट हैं ।"

श्री रेती ने कहा कि चीन के भीतरी इलाके के तिब्बती मिडिल स्कूलों में पढ़ने वाले तिब्बती विद्यार्थियों को मातृभूमि, भीतरी इलाके और विश्व की जानकारी लेना मददगार सिद्ध होगा । वे चीनी हान जाति और अन्य जातियों के साथ रहते हैं, जो सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण के लिए फलदायक होगा ।

पेइचिंग तिब्बती मिडिल स्कूल के औजस्वी विद्यार्थियों को देखते ही श्री रेती को अपनी युवावस्था की याद आ गई । उन्होंने भावविभोर हो कर कहा:

"पेइचिंग तिब्बती मिडिल स्कूल के बच्चों, आप लोग बहुत सुखमय जीवन बिता रहे हैं । आप को देखने के बाद मुझे अपनी युवावस्था का समय याद आ गया है । उस समय तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति नहीं हुई थी। पुराने जमाने में स्कूल जाना असंभव था । मुझे भर पेट खाना भी नहीं मिलता था और इधर-उधर आवारा घूमता रहता था । मुझे तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के बाद ही स्कूल जाने का मौका मिला। तब मुझे पहली बार तिब्बती पशुपालन के क्षेत्र से पढ़ने के लिए राजधानी पेइचिंग आने का मौका मिला।"

श्री रेती ने पेइचिंग तिब्बती मिडिल स्कूल के विद्यार्थियों से आशा प्रकट की कि वे अपने सुनहरे स्कूली समय को मूल्यवान समझेंगे, अच्छी तरह पढ़ेंगे और स्वास्थ्य अच्छा रखेंगे, ताकि भविष्य में तिब्बत के विकास व समृद्धि के लिए और ज्यादा योगदान कर सकें ।