• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-12-24 14:07:29    
राष्ट्रीय सांस्कृतिक सूचनाओं के समान उपभोग वाली परियोजना का निर्माण

cri

चीन में वर्ष 2002 में शुरू हुई राष्ट्रीय सांस्कृतिक सूचनाओं के समान उपभोग वाली परियोजना के प्रथम चरण में कुछ उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं।

सूत्रों के अनुसार इधर के कुछ वर्षों में चीन के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक सांस्कृतिक संस्थाओं के कंप्यूटर नेटवर्क के निर्माण में उल्लेखनीय प्रगति की गयी है और बड़ी मात्रा में डिजिटलीकृत सांस्कृतिक सूचनाओं का संचय किया गया है। उदाहरण के लिए चीनी राजकीय पुस्तकालय द्वारा नेटवर्क के जरिए पाठकों को नि:शुल्क दी जानी वाली पुस्तक संबंधी सूचनाओं की संख्या कई करोड़ तक जा पहुंची है और इंटरनेट पर उस के द्वारा प्रदत्त संबंद्ध सूचनाओं की तादाद भी करोडों को पार कर गयी है। इस पुस्तकालय ने चीनी डिजिटलीकृत पुस्तकालय की वैबसाइट भी स्थापित की है,जिस के जरिए पाठकों को पुस्तकों की पूरी विषयवस्तुओं और संबद्ध तस्वीरों का डेटा प्रदान किया जाता है।

सांस्कृतिक सूचनाओं के समान उपभोग वाली परियोजना के तहत विभिन्न उपकेंद्रों ने पुस्तकों,पत्रिकाओं और स्थानीय औपेरा शैलियों के बारे में समृद्ध डेटा-बेस बनाए हैं। इन में अर्जित की गईं विचित्र सांस्कृतिक सूचनाएं नेटवर्क के जरिए व्यापक उपभोक्ताओं तक पहुंचायी जा रही हैं। राष्ट्रीय केंद्र के महानिदेशक चांग यैन-पो का कहना है :

"जहां नेटवर्क कायम है,वहां इस के जरिए सांस्कृतिक सूचनाएं प्राप्त की जा सकती है। जहां नेटवर्क नहीं है,वहां उपग्रह से ये सूचनाएं हासिल की जा सकती है। राष्ट्रीय केंद्र में एक उपग्रह ट्रानस्मिशन प्लेट है और सभी बुनियादी अड्डों पर उपग्रह रिसीवर उपलब्ध हैं।दूरदराज गांवों में कंप्यूटर है और हम फिक्स हार्ड डिस्क के जरिए सांस्कृतिक सूचनाओं को इन कंप्यूटरों में डालते हैं,ताकि अधिक से अधिक किसान इन सूचनाओं का उपभोग कर सके। इस के अलावा हम स्थानीय औपेरा,खेतीबारी,पशु-पालन,चिकित्सा औऱ कानून संबंधी जानकारियों के सीडी बनाकर उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुचाते हैं।"

सार्वजनिक सेवा के रूप में सांस्कृतिक सूचनाओं के समान उपभोग वाली परियोजना के बौद्धिक संपदा अधिकार की रक्षा विभिन्न स्तरों के केंद्रों के मुख्य कार्यो में से एक है।

इस की चर्चा करते हुए श्री चांग यैन-पो ने कहा कि अब इस परियोजना को मुख्यत: नि:शुल्क प्रयोग का अधिकार पाने और खरीदने जैसे तरीकों से बौद्धिक संपदा अधिकार या प्रयोग करने का अधिकार प्राप्त होता है।श्री चांग ने सामाजिक संगठनों औऱ व्यक्तियों से इस परियोजना के लिए चंदा जमा करने की अपील की है।उन का कहना है कि अविकसित क्षेत्रों की जनता तक सभी सांस्कृतिक सूचनाएं पहुंचाने में उपग्रह ट्रानस्मिशन का इस्तेमाल किया जाता है,जिस से बौद्धिक संपदा अधिकार प्राप्त करने वालों के वाणिज्यिक लाभ को खतरा पैदा नहीं हो सकता है।

वर्तमान में चीन की विभिन्न स्तरों की सरकारों द्वारा इस परियोजना में लगाई गयी पूंजी की रकम 40 करोड़ चीनी य्वान से अधिक हो गयी है।चालू साल में चीन सरकार इस परियोजना में और अधिक पूंजी लगाएगी। श्री चांग यैन पो ने बताया :

"इस समय से वर्ष 2010 तक हम इस लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश करेंगे कि उपग्रहों,इंटरनेट,मोबाइल भंडारण और सीडी के जरिए तरह-तरह की सूचनाओं को बुनियादी तबकों विशेषकर किसानों तक पहुंचाया जाए और हर काऊंटी में संबंधित केंद्र तथा 50 प्रतिशत गावों में संबंधित सेवा अड्ड़े कायम किए जाएं,ताकि सभी ग्रामीण लोग समय रहते आसानी से समृद्ध सांस्कृतिक सूचनाओं का उपभोग कर सकें।" 

श्री चांग यैन-पो ने यह विचार भी व्यक्त किया कि सांस्कृतिक सूचनाओं के समान उपभोग वाली परियोजना ने इलाके औऱ समय में सीमित न रहने वाला सांस्कृतिक सूचनाओं के प्रचार-प्रसार का एक नया माध्यम खोला है,जिस की चीन के मध्य व पश्चिमी भागों खासकर गरीब व दूरदराज क्षेत्रों में सूचनाओं के अभाव को और आर्थिक व सांस्कृतिक पिछड़ेपन को दूर करने में भारी भूमिका हो रही है।