• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-12-22 16:06:16    
समाजवादी कानून व्यवस्था के एकीकरण , प्रतिष्ठा और अधिकारिकता की रक्षा की जाए

cri

चीन की सब से बड़ी समाचार एजेंसी शिन्ह्वा ने 22 तारीख को समाजवादी कानून व्यवस्था के एकीकरण , प्रतिष्ठा और अधिकारिकता की रक्षा की जाए शीर्षक एक लेख प्रकाशित किया ।

लेख में कहा गया है कि कानून के मुताबिक देश का प्रशासन करना समाजवादी लोकतांत्रिक राजनीति का तकाजा है । चीन की समाजवादी कानून व्यवस्था की नयी स्थिति और नयी मांग को पूरा करने के लिए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 17 वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की रिपोर्ट में स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि संविधान और कानून के कार्यान्वयन को सुदृढ़ करना , कानून के सामने सभी नागरिकों का समान होन के सिद्धांत पर कायम रहना , सामाजिक न्याय और निष्पक्षता की रक्षा करना और समाजवादी कानून व्यवस्था के एकीकरण , प्रतिष्ठा तथा अधिकारिकता बनाए रखना चाहिए ।

लेख में कहा गया है कि समाजवादी कानून व्यवस्था के एकीकरण , प्रतिष्ठा और अधिकारिकता बनाए रखना चीनी संविधान में निर्धारित एक अहम सिद्धांत है । वर्तमान और भविष्य के एक अरसे में संविधान व कानून के कार्यान्वयन की मजबूती तथा समाजवादी कानून व्यवस्था के एकीकरण , प्रतिष्ठा और अधिकारिकता की रक्षा को एक स्पष्ट प्राथमिक स्थान पर रखा जाना चाहिए।