• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-12-20 19:08:27    
छह पक्षीय वार्ता के विभिन्न पक्षों को छठे सम्मेलन के दूसरे चरण की कार्यवाही योजना को चतुर्मुखी व संतुलित रूप से कार्यान्वित करना चाहिए

cri

चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 20 दिसंबर को पेइचिंग में कहा कि चीन की आशा है कि कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल के बारे में छह पक्षीय वार्ता के विभिन्न पक्ष अपना-अपना कर्तव्य निभाकर छठे सम्मेलन के दूसरे चरण की कार्यवाही योजना को चतुर्मुखी व संतुलित रूप से कार्यान्वित करेंगे, ताकि वार्ता में नई प्रगति प्राप्त की जा सके।

उसी दिन आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में श्री छिन कांग ने चीन के उप विदेशमंत्री, छह पक्षीय वार्ता के चीनी प्रतिनिधि मंडल के नेता श्री वू दा वे द्वारा 17 से 19 दिसंबर तक की गई जनवादी कोरिया की यात्रा का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि जनवादी कोरिया की यात्रा के दौरान श्री वू दा वे ने योंगब्योन परमाणु संस्थापनों के निरस्त्रीकरण की स्थिति का निरीक्षण किया। जनवादी कोरिया के अधिकारी ने छह पक्षीय वार्ता के छठे सम्मेलन के दूसरे चरण की कार्यवाही योजना की स्थिति का परिचय दिया और कहा कि जनवादी कोरिया छह पक्षीय वार्ता की प्रक्रिया को आगे बढाने के लिए अपना वचन निभाने को तैयार है।

कोरिया गणराज्य की राजनीतिक स्थिति बदलने से छह पक्षीय वार्ता में इस का क्या प्रभाव पड़ेगा,इस सवाल के जवाब में श्री छिन कांग ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप में गैर नाभिकीयकरण कोरियाई प्रायद्वीप की शांति व स्थिरता के लिए लाभदायक है और कोरिया गणराज्य समेत संबंधित पक्षों के समान लाभ के अनुरूप है। चीन का यह विश्वास है कि कोरिया गणराज्य की राजनीतिक स्थिति में चाहे कोई भी परिवर्तन क्यों न आए, वह अन्य पक्षों के साथ मिलकर छह पक्षीय वार्ता की प्रक्रिया को आगे बढाने के लिए कोशिश करेगा।