चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 20 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन युरोपीय संघ समेत संबंधित विभिन्न पक्षों के साथ संपर्क को मजबूत करके म्येन्मार समस्या का समाधान करने में रचनात्मक भूमिका अदा करने को तैयार है।
श्री छिन कांग ने संवाददाताओं के संबंधित प्रश्नोत्तर में कहा कि चीन आशा करता है कि चीन एक स्थिर, लोकतंत्र, सुलह व विकास वाला म्येन्मार देखना चाहता है। यह न केवल म्येन्मार के कल्याण से मेल खाता है, बल्कि साथ ही चीन के हित में भी है। चीन का मानना है कि म्येन्मार समस्या का समाधान म्येन्मार सरकार व म्येन्मार जनता के खुद के प्रयासों के जरिये किया जाना चाहिए। वार्तालाप व सलाह मश्विरे के जरिये म्येन्मार समस्या का अच्छी तरह समाधान करना बेहतर सिद्धांत है। उन्होंने बलपूर्वक कहा कि म्येन्मार समस्या पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को म्येन्मार प्रभुसत्ता व म्येन्मार सरकार के मत का सम्मान करने के आधार पर रचमात्मक भूमिका अदा करनी चाहिए।
|