• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-12-20 18:51:37    
चीन व भारत के बीच संयुक्त आतंकवाद विरोधी प्रशिक्षण दोनों देशों की सेनाओं के बीच समझ व विश्वास को आगे बढ़ाएगा

cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 20 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन के युन्नान प्रांत में आयोजित हो रहा चीन व भारत के बीच संयुक्त आतंकवाद विरोधी प्रशिक्षण दोनों देशों की सेनाओं के बीच समझ व विश्वास को आगे बढ़ाएगा।

ध्यान रहे, 19 से 27 तारीख तक चीन व भारत दोनों देशों की सेनाएं दक्षिण पश्चिमी चीन के खुन मिंग शहर में हाथ मिलाओ 2007 थल सेना के संयुक्त आतंकवाद विरोधी प्रशिक्षण में भाग लेंगी।

श्री छिन कांग ने कहा कि वर्तमान संयुक्त आतंकवाद विरोधी प्रशिक्षण आतंकवाद विरोध आदि गैर परम्परागत सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करेगा। आतंकवाद, अलगाववाद व उग्रवाद तीनों शक्तियों पर संयुक्त प्रहार करेगा और दोनों देशों के चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी संबंधों को आगे विकसित करेगा।

सीमा समस्या पर चीन व भारत के बीच मौजूदा मतभेद की चर्चा में श्री छिन कांग ने कहा कि चीन व भारत दोनों का मानना है कि दोनों देशों के संबंधों के दीर्घकालीन हितों के लिए सीमा समस्या का यथाशीघ्र ही समाधान करने की खोज की जानी चाहिए। यह दोनों देशों के समान हितों से मेल खाता है। चीन व भारत ने सीमा समस्या का हल करने के लिए राजनीतिक निर्देशन सिद्धांत संपन्न कर लिए हैं।