• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-12-20 13:17:19    
चीन में भू-तत्वविज्ञान संग्रहालय का दौरा

cri

चीनी भू-तत्वविज्ञान संग्रहालय सन् 1916 में स्थापित हुआ था । तब से ले कर अब तक वह 90 साल का लम्बा रास्ता तय कर चुका है।पेइचिंग के प्राचीन राज प्रासाद की उत्तर पश्चिमी बगल में स्थित यह संग्रेहालय चीन में सब से पुराना सरकारी भू-तत्वविज्ञान संग्रहालय है।

चीनी भू-तत्वविज्ञान संग्रहालय प्रदर्शनी और वैज्ञानिक अनुसंधान जैसे कार्य चलाने के अलावा बहुविषयी सामाजिक और वैज्ञानिक शिक्षा से संबंधिक गतिविधियों का भी आयोजन करता है। इस संग्रहालय द्वारा 1981 में स्थापित《पृथ्वी 》पत्रिका चीन में भू-तत्वविज्ञान का प्रचार-प्रसार करने वाली एकमात्र व्यावसायिक पत्रिका है। इस संग्रहालय के तत्वावधान में आयोजित होने वाला वार्षिक ग्रीष्म शिविर पूरे देश के भू-तत्वविज्ञान प्रेमी किशोरों व युवाओं के लिए संबंधित शिक्षा की एक ब्रांडवाली गतिविधि बन गया है। इस के अतिरिक्त यहां निश्चित व अनिश्चित रूप से भू-विज्ञान पर लेक्चर या सेमिनार औऱ परामर्शदात्री बैठकें भी आयोजित किए जाते हैं।"

पिछली शताब्दी के 90 वाले दशक से पूर्व इस संग्रहालय का लक्ष्य था :देश में प्रथम दर्जे का संग्रहालय बनना और विश्व में मशहूर पंक्ति में खड़ा होना । यह लक्ष्य तो कब से पूरा हो चुका है।इस समय यह एशिया में सब से बड़ा भू-तत्वविज्ञान संग्रहालय है और विदेशों के संबद्ध विभागों के बीच इस के वैज्ञानिक आदान-प्रदान दिनोंदिन बढते जा रहे हैं। इस संग्रहालय ने क्रमश: 26वें,27वें,28वें और 29वें अंतर्राष्ट्रीय भू-तत्वविज्ञान सम्मेलनों में भाग लेने वाले चीनी प्रतिनिधि मंडलों के बारे में प्रदर्शनियां लगायी हैं। हर साल यह संग्रहालय सैंकड़ों नामी विदेशी विशेषज्ञों का सत्कार करता है और उन के साथ अकादमिक विचार-विमर्श करता है।

1988 में चीनी भू-तत्वविज्ञान संग्रहालय ने जापान में "भीमकाय डायनासोर" प्रदर्शनी लगाने में बड़ी सफलता हासिल की । 15 लाख से अधिक दर्शकों ने 74 दिनों तक चली इस प्रदर्शनी का मजा लिया । इधर के 10 वर्षों में इस संग्रहालय ने अमरीका औऱ ब्रिटेन आदि प्रमुख विश्वविद्यालयों के साथ पक्षियों पर साझा अनुसंधान-कार्य चलाया। इस में प्राप्त कामयाबियों ने विश्व के संबंधित जगत में धूम मचायी। 2002 में संग्रहालय ने यूरोप में

"डायनासोर और पक्षी "विषयक तीन वर्षीय प्रदर्शनी का आयोजन शुरू किया,जिस की ओर विश्व अकादमिक जगत और आम लोगों का बड़ा ध्यान खिंचा गया।

चालू वर्ष चीनी भू-तत्वविज्ञान संग्रहालय की स्थापना की 90 वीं सालगिरह है। इस सुअवसर पर संग्रहालय के प्रबंधन-बोर्ड ने इस के प्रभाव को विस्तृत करने की नयी योजना बनायी है। इस बारे में संग्रहालय के कर्मचारी श्री चाओ को-रान ने कहा :

"हम अपने संग्रहालय के इतिहास पर सिलसिलेवार पुस्तकें प्रकाशित करेंगे,जिन में भू- तत्वविज्ञान के अनुसंधान-कार्य में प्राप्त उपलब्धियों से संबंधित लेखों का संग्रह और चित्रावली शामिल होंगे। हम सी सी टीवी या चीनी केंद्रीय टी.वी स्टेशन के साथ भू-विज्ञान की शिक्षा पर धारावाहिक भी बनाएंगे। आने वाले दिनों में हम एक विशेष सभा बुलाएंगे,जिस में विशेषज्ञ और आम दर्शक इस संग्रहालय की स्तंभवाली मूल्यवान चीज चुनेंगे।"

श्री चाओ ने उम्मीद जतायी कि इन समृद्ध आयोजनों के जरिए जन समुदाय में भू-विज्ञान का ज्ञान आम बनाया जा सकेगा और अधिकाधिक लोग देश के भू-विज्ञान-कार्य के विकास को अहमियत देंगे।