चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिग कांग ने 18 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ने इधर के दिनों में वियतनाम में फिर एक बार हुए चीन विरोधी प्रदर्शन पर कड़ी नजर रखी है।
ध्यान रहे, 16 दिसम्बर को वियतनाम में फिर एक बार चीन विरोधी प्रदर्शन हुआ। श्री छिन कांग ने संवाददाताओं के प्रश्नोत्तर में कहा कि चीन ने वियतनाम में फिर एक बार हुई चीन-वियतनाम मैत्रीपूर्ण संबंध को क्षति पहुंचाने वाली घटना पर कड़ी नजर रखे हुआ है। चीन आशा करता है कि वियतनाम सरकार इस तरह की घटनाओं को फिर घटित न होने से रोकने के लिए यथार्थ कदम उठाएगी।
|