• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-12-18 15:44:19    
वर्ष 2007 में चीन के राजयन कार्य की विशेष भूमिका

cri

चीनी विदेश मंत्री श्री यांग ची छी ने हाल ही में ब्रिटिश शाही अन्तरराष्ट्रीय मामला अनुसंधान संस्थान में भाषण देते हुए कहा कि अपने तेज विकास के दौरान चीन शांतिपूर्ण विकास चाहता है और एक बड़े जिम्मेदारानी देश के रूप में दूसरे देशों के साथ स्थाई शांति व साझी समृद्धि वाली दुनिया का निर्माण करना चाहता है । बीते एक साल में चीन ने इसी प्रकार सक्रिय व लचीले रूप से अन्तरराष्ट्रीय मामलों में भाग लिया और अपनी जिम्मेदारी उठायी है ।

इस साल , सूडान सरकार ने लचीला रवैया अपना कर अन्तरराष्ट्रीय सहयोग करने की कोशिश की और संयुक्त राष्ट्र संघ और अफ्रीकी संघ को दारफूर क्षेत्र में मिश्रित शांति कार्यवाही करने पर सहमति दी , जिस से लम्बे समय से अनसुलझे दारफूर सवाल के अंतिम समाधान की दिशा में एक पुख्ता कदम बढ़ाया गया । इस अहम अन्तरराष्ट्रीय मसले पर चीन ने सक्रिय रूप से अपनी शांति टुकड़ी भेज कर अहम भूमिका अदा की है ।

दारफूर सवाल के समाधान के लिए इस साल ,चीन ने राज्याध्क्षों की परस्पर यात्रा , विशेष दूत भेजने तथा संयुक्त राष्ट्र बहुपक्षीय समन्वय के जरिए उस के शांति समाधान को बढ़ावा दिया । शांति कार्य के लिए संयुक्त राष्ट्र के जिम्मेदार उप महा सचिव गुएहेन्नो ने कहा कि सुरक्षा परिषद में दारफूर सवाल के समाधान के तरीके की खोज के क्षेत्र में चीन ने अत्यन्त अहम और रचनात्मक भूमिका अदा की है।

इस पर पेइचिंग विश्वविद्यालय के अन्तरराष्ट्रीय संबंध कालेज के प्रोफेसर चु फङ ने कहाः

चीन ने सूडान के दारफूर सवाल के समाधान में रचनात्मक भूमिका अदा की है । चीन किसी एक पक्ष की गलती की निन्दा नहीं करता है , बल्कि शांति व सहयोग की प्रक्रिया बढाने की कोशिश करता है , इस तरह के रूख ने वहां की हिंसक घटनाओं को कम करने तथा दोनों पक्षों के बीच शांति प्रक्रिया शुरू करने में कारगर समायानुकूल व रचनात्मक भूमिका अदा की है ।

वर्ष 2007 में कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल के समाधान में अच्छा मोड़ आया है । छै पक्षीय वार्ता के सिलसिलेवार सम्मेलनों तथा दो संयुक्त दस्तावेजों ने सवाल समाधान के लिए व्यवहारिक प्रारूप पेश किए और अच्छी नींव डाली है । चीन ने सक्रिय माध्यस्थता में ध्यानाकर्षक काम किया है । चीन की भूमिका पर चीनी जन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर चिन छानरून ने कहाः

चीन के तत्वावधान में छै पक्षीय वार्ता व्यवस्था ने कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या को बिगड़ने से रोकने में असाधारण भूमिका अदा की है । कोरियाई नाभिकीय सवाल के सुधार के क्षेत्र में चीन ने राजनयिक प्रयास से दो अहम विधि दस्तावेजों के लिए आधार प्रदान किया है।

मौसम परिवर्तन सवाल इस साल अन्तरराष्ट्रीय समाज का एक ध्यानाकर्षण केन्द्र है । इस के लिए चीन ने बड़ा राजनयिक प्रयास भी किया है । चीनी नेताओं ने अनेक मौकों पर इस सवाल के समाधान के लिए अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के साथ ठोस प्रयत्न करने का इरादा व्यक्त किया । गत सितम्बर में चीनी विदेश मंत्री यांग चीछी ने संयुक्त राष्ट्र महा सभा की आम बहस में कहाः

चीन सरकार ने स्पष्टतः कहा कि वह 2010तक देश की इकाई घरेलू उत्पादन मूल्य पर ऊर्जा खपत को वर्ष 2005 से 20 प्रतिशत घटाएगा और प्रमुख प्रदूषित वस्तुओं की निकासी मात्रा में 10 प्रतिशत की कटौती करेगा और देश के 20 प्रतिशत के भूभाग पर पेड़ों के रोपन का लक्ष्य प्राप्त करेगा । चीन मौसम परिवर्तन से निपटने के बारे में राष्ट्रीय प्रस्ताव के अनुसार मौसम परिवर्तन पर अन्तरराष्ट्रीय सहयोग में सक्रिय भाग लेगा और विश्वव्यापी मौसम संरक्षण के लिए अपना योगदान करेगा ।

वर्ष 2007 में चीन ने पास पड़ोसी के देशों के साथ संबंधों के सुधार और एशिया प्रशांत शांति व स्थिरता की रक्षा में निरंतर अथक प्रयास किया है । खास कर चीन जापान संबंधों के सुधार में उल्लेखनीय काम किया है । साल के शुरू में चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओ ने जापान की यात्रा कर दोनों देशों के संबंधों में पड़े गतिरोध को तोड़ दिया ,इस के बाद दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय आवाजाही लगातार बढ़ती गयी ।

श्री चु फङ ने कहा कि चीन जापान संबंध दोनों देशों के हितों से ही नहीं , पूर्वी एशिया और पूरे एशिया तक के समान हितों से जुड़ा हुआ है , चीन ने इस के सुधार में जो प्रयास किया है , उस से चीन के एक बड़े जिम्मेदाराना देश होने की छवि भी व्यक्त हुई है ।

बीते एक साल में चीन ने इरानी नाभिकीय सवाल , म्येंमार सवाल तथा अफ्रीकी देशों को सहायता के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय काम किए हैं । चीन की सकल राष्ट्रीय शक्ति बढ़ने के साथ साथ चीन अन्तरराष्ट्रीय मामलों में और सकारात्मक भूमिका अदा करेगा ।