• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-12-19 14:52:39    
चीनी परंपरागत जड़ी-बूटियों के गुण के प्रति प्रारंभिक अनुसंधान शुरू

cri

हाल में चीन के शानतुंग प्रांत में'चीनी परंपरागत जड़ी-बूटियों की गुण संबंधी सिद्धांत के बारे में प्रारंभिक अनुसंधान'शुरू हुआ है । इस मुद्दे का मकसद, आधुनिक विज्ञान के मुताबिक चीनी परंपरागत जड़ी-बूटियों की गुण पद्धति और मापदंड तैयार करना है । 'चीनी परंपरागत जड़ी-बूटियों की गुण संबंधी सिद्धांत के बारे में प्रारंभिक अनुसंधान' चीन के आठ उच्च स्तरीय परंपरागत चीनी चिकित्सा प्रतिष्ठानों , अनुसंधान शालाओं और चिकित्सालयों द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है। इस के लिए दो करोड़ पचास लाख य्वान का बजट है । अनुसंधान के जरिये परंपरागत जड़ी-बूटियों के भौतिक गुण तथा इन के अन्दरूनी संपर्कों का गहन रूप से अनुसंधान किया जाएगा , और आधुनिक विज्ञान की शब्दावली में परंपरागत जड़ी-बूटियों के गुण संबंधी सिद्धांत का व्याख्या किया जाएगा । पता चला है कि इस मुद्दे के निष्कर्ष से क्लीनिक इलाज और प्रयोगात्मक अनुसंधान का मार्गदर्शन किया जाएगा , और साथ ही नये जड़ी-बूटी संसाधनों के विकास को बढ़ावा दिया जाएगा । इस से चीनी परंपरागत चिकित्सा पद्धति की विशेषता बनाए रखने और इस में भावी सुधार करने का लाभ मिल पाएगा ।