अड़तीस भाषाओं का प्रयोग करने वाला चीन में प्रथम रेडियो कन्फ्यूशियस कॉलेज वर्ष दो हजार सात की छह दिसंबर को पेइचिंग में स्थापित हुआ । चीनी स्टेट कांसुलर समेत अनेक चीनी व विदेशी अतिथियों ने उद्घाटन रस्म में भाग लिया । रेडियो कन्फ्यूशियस कॉलेज की स्थापना चाइना रेडियो इन्टरनेशनल और कन्फ्यूशियस कॉलेज के मुख्यालय के द्वारा समान रूप से की गई , जो एकीकृत चीनी भाषा पाठ्य पुस्तक का प्रयोग कर अड़तीस भाषाओं के जरिए पढ़ाएगा। चीनी भाषा पढ़ाई कार्यक्रम रेडियो और वेबसाइट के जरिए विश्व के विभिन्न स्थलों तक प्रसारित किया जाएगा । प्रथम रेडियो कन्फ्यूशियस कॉलेज की स्थापना के समारोह में सेल्विया की नौ वर्षीय लड़की कटरिना स्टोजैनोविज ने प्राचीन काल के चीनी महान दार्शनिक कन्फ्यूशियस के ग्रंथ लूवन-यू का पाठ पढ़ कर सुनाया ।
प्राचीन काल के चीनी ग्रंथ का पाठ सुनाती हुई यह लड़की यूरोप के सेल्विया से आयी नौ वर्षीय लड़की कटरिना है । इस का सुन्दर चीनी नाम भी है- सू ली ना । तीन साल पहले वह चीन में काम कर रहीं अपनी माता जी के साथ पेइचिंग आयी थीं, फिर अपनी बुद्धि से उस ने चीनी भाषा में अच्छी दक्षता हासिल की। कटरिना की माता जी सुश्री सूल्डाट ने अपनी बेटी की चीनी भाषा पढ़ाई के बारे में कहा , जब हम चीन आए थे , तब मेरी बेटी को कोई चीनी शब्द नहीं आता था। चीनियों की तरफ से किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे सकती थी । पर वह चीनी बच्चों के साथ खेलने जब बाहर जाती , तो वापस आकर अकसर मुझसे पूछती , कि इस चीनी शब्द का क्या मतलब है,इस का क्या मतलब है । तब से मैं अपनी मातृ भाषा में उसे चीनी पढ़ाती हूं । धीरे-धीरे उसे बहुत से चीनी शब्द हासिल हो गए । अब वह छोटी पेइचिंग वासी है । मातृभाषा के जरिये चीनी भाषा सीखने का बहुत फायदा है । कटरिना एक सफल आदर्श है । चीनी रेडियो कन्फ्यूशियस कॉलेज की भी ऐसी ही विचारधारा है । चीनी रेडियो कन्फ्यूशियस कॉलेज , हमारे चाइना रेडियो इंटरनेशनल तथा चीनी अखिल कन्फ्यूशियस अकादमी , जो विदेशों में चीनी भाषा और चीनी संस्कृति का प्रसार करने की जिम्मेदार एक गैर व्यवसायिक इकाई है , के द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित किया गया है । रेडियो कन्फ्यूशियस कॉलेज, सी आर आई की अड़तीस भाषाओं के प्रसारण , और सी आर आई ऑन लाइन के जरिये अपनी एकीकृत पाठ्यपुस्तकें सारी दुनिया में प्रसारित कर रहा है । इस का मतलब यह है कि विदेशी दोस्तों को अपनी मातृ-भाषा में प्रकाशित चीनी भाषा अध्ययन सामग्री प्राप्त हो जाएगी ।
चीन के उप शिक्षा मंत्री श्री चांग सिन शेंग की यह टिप्पणी है कि रेडियो कन्फ्यूशियस कॉलेज आकाश नापता मैत्री का पुल है , जो विश्व आमजनों की चीनी भाषा सीखने की ज़रूरत को पूरा करेगा । उन्हों ने कहा , रेडियो कन्फ्यूशियस कॉलेज भी कुछ क्षेत्रों में अतुलनीय है । क्योंकि वह और तेज़ और बेहतर तौर पर विश्व के दूसरे देशों के दोस्तों की चीनी भाषा सीखने की मांग को पूरा कर सकेगा । चाइना रेडियो इंटरनेशनल को चालीस सालों तक अपने कार्यक्रमों में चीनी भाषा सिखाने का अनुभव प्राप्त है। और इसमें यह भी चर्चित है कि रेडियो कन्फ्यूशियस कॉलेज की विशेषता भी दूरस्थ शिक्षा के अनुकूल है । वास्तव में चीन सरकार ने वर्ष 2004 से ही विश्व के अनेक क्षेत्रों में चीनी भाषा अध्ययन संस्थाएं खोलना शुरू कर दिया था , और इन संस्थाओं को कन्फ्यूशियस कॉलेज का नाम दिया था । अभी तक चीन सरकार ने 60 से अधिक देशों या क्षेत्रों में दो सौ से अधिक कन्फ्यूशियस कॉलेजों की स्थापना की है । चीन और दूसरे देशों के बीच आवाजाही के बढ़ने के चलते चीनी भाषा का सांस्कृतिक व प्रायोगिक मूल्य भी बढ़ा है । अधिकाधिक विदेशियों ने चीनी भाषा सीखना शुरू किया है । आंकड़े बताते हैं कि विदेशों में चीनी भाषा सीखने वालों की संख्या तीन करोड़ तक जा पहुंची है । इस तरह इन कन्फ्यूशियस कॉलेजों की प्रशिक्षण शक्ति में कमी नज़र आयी है । चीनी राष्ट्रीय चीनी भाषा अंतर्राष्ट्रीय प्रसारण नेतृत्वकारी दल की प्रधान सुश्री शू लीन ने हमारे संवाददाता से बातचीत में कहा कि रेडियो कन्फ्यूशियस कॉलेज की स्थापना से आम कन्फ्यूशियस कॉलेजों को जोरदार समर्थन मिला है । उन्हों ने कहा कि रेडियो कन्फ्यूशियस कॉलेज की अपनी विशेष भूमिका है । क्योंकि उस की पहुंच का दायरा बहुत बड़ा है । दूसरे देशों में स्थापित कन्फ्यूशियस कॉलेजों में कई सौ छात्रों की भरती हो सकती है , पर रेडियो के जरिये लाखों करोड़ों श्रोता चीनी भाषा सीखने का कार्यक्रम सुन सकते हैं । और भविष्य में रेडियो कन्फ्यूशियस कॉलेज सिर्फ चीनी भाषा नहीं , संस्कृति, चीनी चिकित्सा पद्धति , जड़ी-बूटी और कूंफू आदि अनेक विषयों के पाठों का प्रसारण कर सकेगा ।
पता चला है कि वर्तमान में चाइना रेडियो इंटरनेशनल के पूरे विश्व में तीन हजार से अधिक लिस्नर्स क्लब उपलब्ध हैं । रेडियो कन्फ्यूशियस कॉलेज उन में कुछ के साथ सहयोग कर रेडियो कन्फ्यूशियस कक्षा खोलेगा । तब इन क्लब के श्रोता दोस्त रेडियो और वेब साइट के जरिये चीनी भाषा सीख सकेंगे , और चीन सरकार द्वारा भेजे जाने वाले अध्यापकों के साथ आमने-सामने संपर्क भी कर सकेंगे । वर्तमान में कुल दस रेडियो कन्फ्यूशियस कक्षाएं खोली गयी हैं , जो कीनिया , जापान , रूस और मंगोलिया आदि जगहों में फैली हैं । चाइना रेडियो इंटरनेशनल की सुश्री फैन बिंग बिंग रूस के व्यवसायिक नाँर्मल विश्वविद्यालय में रेडियो कन्फ्यूशियस कक्षा के निर्माण में लगी हुई हैं । उन के अनुसार इस से जुड़ा कामकाज़ सुचारु रूप से चल रहा है । हम ने रूस के राष्ट्रीय व्यवसायिक नॉर्मल विश्वविद्यालय के साथ समझौता संपन्न किया है , जिस के अनुसार वे दो क्लासरूम भी तैयार हो चुके हैं , और साजसामान आदि सब खरीदा जा चुका है । हमारा रेडियो कन्फ्यूशियस कॉलेज खुलने के बाद श्रोता रेडियो सुनकर चीनी भाषा सीख सकते हैं , जो बहुत अच्छा है । जापान-चीन मैत्री संघ के रेडियो कन्फ्यूशियस कॉलेज की परिषद के अध्यक्ष श्री किज़ावा हिसासी की आशा है कि रेडियो कन्फ्यूशियस कॉलेज जापान के चीनी भाषा सीखने वालों को और बेहतर सेवा प्रदान कर सकेगा । हम रेडियो कन्फ्यूशियस कॉलेज की तरफ से दो तरफा अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं , यानी हम छात्रों को और अच्छी तरह सिखाने का सबक , रेडियो कन्फ्यूशियस कॉलेज कुछ पाठ्य पुस्तकें प्राप्त करना चाहते हैं ।
पता चला है कि विदेशी दोस्तों को और अच्छी तरह रेडियो कन्फ्यूशियस कॉलेज से चीनी भाषा सिखाने के लिए, कालेज़ कदम ब कदम भिन्न-भिन्न देशों व क्षेत्रों की विशेषताओं के मुताबिक उन की विशेषता प्राप्त शिक्षा कार्यक्रमों का विकास करेगा , और विदेशियों में चीनी भाषा की परीक्षा के स्तर और अंक तय करने की व्यवस्था तय करेगा । चाइना रेडियो इन्टरनेशनल के निदेशक श्री वांग कङन्यान ने कहा , रेडियो कन्फ्यूशियस कॉलेज की स्थापना से करोड़ों विदेशी विद्यार्थियों की चीनी भाषा सीखने की मांग को पूरा किया जाएगा, सी.आर.आई के चीनी भाषा प्रसारण कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा और चीनी विदेशी सांस्कृतिक आदान-प्रदान को गहराया जाएगा ।
|