|
|
(GMT+08:00)
2007-12-18 16:51:30
|
तिब्बत विकास सहायता कोष ने 20 सालों के भीतर 5 लाख से अधिक किसानों व चरवाहों को मुफ्त सहायता दी
cri
17 तारीख को तिब्बत विकास सहायता कोष से मिली खबर के अनुसार कोष की स्थापना के पिछले 20 सालों में तिब्बत विकास के लिये 20 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई, जिस से 5 लाख तिब्बती किसानों व चरवाहों को लाभ मिला। तिब्बत विकास सहायता कोष 1987 में स्थापित हुआ था, जो तिब्बत का एक मात्र राष्ट्रीय स्तरीय परोपकारी कोष है। 20 सालों के भीतर कोष ने गरीबी उन्मूलन संबंधी परोपकारी परियोजना और सांस्कृतिक व शैक्षिक सहायता संबंधी शिक्षा परियोजना तथा गरीब किसानों, चरवाहों के परिवारों को सौर ऊर्जा संस्थापनों के निर्माण संबंधी परियोजना को मदद दी है, जिस से तिब्बत स्वायत प्रदेश व छिंगहाई, स्छ्वान, युन्नान तथा कान सू प्रांतों के 5 लाख तिब्बती किसानों व चरवाहों को लाभ मिला है।
|
|
|