• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-12-17 17:25:45    
चीन ने बौद्ध धर्म के पवित्र स्थल च्यो ह्वा पहाड़ के संरक्षण के लिए भारी पूंजी डाली

cri

मध्य चीन के एनह्वेई प्रांत के संबंधित विभागों से मिली खबर के अनुसार, चीन के चार बौद्ध धर्म के तीर्थ स्थलों में से एक च्यो ह्वा पहाड़ ने हाल में संरक्षण काम के लिए 2 करोड़ 50 लाख चीनी य्वान की पूंजी प्राप्त की है ।

परिचय के अनुसार, चीन ने अभी-अभी देश की सांस्कृतित व प्राकृतिक अवशेष स्थलों के संरक्षण संबंधी परियोजना को शुरु किया। देश के प्रथम प्राकृतिक व सांस्कृतिक धरोहर होने के नाते, च्यो ह्वा पहाड़ को इस संरक्षण परियोजना से विशेष पूंजी हासिल हुई है। यह पूंजी अग्नि विरोधी संरचनाओं, सफाई व वातावरण संरक्षण संरचनाओं, पर्यावरण बंदोबस्त, भूतत्वीय विपत्तियों की रोकथाम तथा नव रीति रिवाज़ों के सांस्कृतिक प्रदर्शनी केंद्र आदि के निर्माण में इस्तेमाल की जाएगी।

ध्यान रहे, च्यओ ह्वा पहाड़ चीन के एन ह्वेई प्रांत के छी च्यो शहर में स्थित है, जो चीन के बौद्ध धर्म के चार मशहूर तीर्थ पहाड़ों में से एक है। वहां छोटे बड़े कुल 99 मठ सुरक्षित हैं।