चीनी राष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी शिनह्वा ने 14 तारीख को लेख प्रकाशित कर कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सत्रहवीं राष्ट्रीय कांग्रेस की रिपोर्ट में स्पष्टतः मुक्त व्यापार क्षेत्र रणनीति के कार्यान्वयन को पेश किया गया है, जिस से विश्व व्यापार संगठन में चीन की भागीदारी के बाद खुलेपन से सुधार व विकास को आगे बढ़ाने के लिए नए रास्ते व तरीके प्रदान किए गए हैं।
लेख में कहा गया है कि 29 वर्षों में सुधार व खुले द्वार की नीति लागू की जाने के बाद चीन की सकल राष्ट्रीय शक्ति व अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धा शक्ति भारी उन्नत हुई है, इस से चीन में मुक्त व्यापार क्षेत्र के विकास की शर्त और परिपक्व हो गयी है । अब तक चीन ने नौ मुक्त व्यापार क्षेत्रों पर वार्ता की है, जो 27 देशों व क्षेत्रों से संबंधित है । चीन-आशियान मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना के बाद चीन को एक अरब 85 करोड़ उपभोक्ता, तीस खरब अमरीकी डॉलर वाले राष्ट्रीय उत्पाद मूल्य और 2 खरब 50 अरब अमरीकी डॉलर की व्यापारिक रकम हासिल होगी ।
|