• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-12-14 10:29:29    
2008 पेइचिंग ओलिंपियाड के दौरान यातायात सेवा की गारंटी

cri

2008 पेइचिंग ओलिंपियाड का दिन नजदीक आने के साथ साथ पेइचिंग की यातायात स्थिति भी लोगों का ध्यानाकर्षण केन्द्र बन गया । 13 तारीख को पेइचिंग ओलिंपिक प्रेस केन्द्र द्वारा आयोजित न्यूज ब्रिफींग में पेइचिंग यातायात कमेटी के उप प्रधान श्री ल्यू शाओ मिंग ने कहा कि 2008 पेइचिंग ओलिंपियाड के आयोजन के दौरान शहर की यातायात सेवा सुनिश्चित होगी । पेइचिंग सार्वजनिक यातायात सेवा के विकास पर प्राथमिकता देने का कदम उठाएगा , ताकि शहर में यातायात का जाम होने की हालत दूर की जाए ।

श्री ल्यू च्यानच्युन पेइचिंग शहर का एक टैक्सी ड्राइवर है , उस के दिनचर्या में ट्रैफिक जाम की बातें बहुत हुआ करती हैं , जो उस के लिए एक अत्यन्त आम घटना हो गयी है । संवाददाता के साथ बातचीत में उस ने कहाः

श्री ल्यू जी , क्या आप को अकसर ट्रैफिक जाम की बात का सामना करना पड़ता है.

जी हां , वह बहुत हुआ करता है ।

ट्रैफिक जाम के समय आप को बहुत परेशानी हुई होगी .

परेशानी से क्या फायदा , पेइचिंग में ट्रैफिक जाम आम बात है , हम बड़े धैर्य के साथ इस से बरते हैं , इस के बीच मैं या तो उपन्यास पढ़ता हूं या रेडियो सुनता हूं ।

ड्राइवर ल्यू की भांति पेइचिंग के अधिकांश निवासी ट्रैफिक जाम से परेशान रहते हैं । इधर के सालों में पेइचिंग में कारों की संख्या तेजी से बढ़ी । फिलहाल शहर में मोटर गाड़ियों की कुल संख्या 1999 के दस लाख से बढ़ कर तीस लाख हो गयी , जिस से पेइचिंग के यातायात पर भारी दबाव पड़ा ।

13 तारीख को हुई न्यूज ब्रिफींग में पेइचिंग यातायात कमेटी के उप प्रधान ल्यू शाओमिंग ने कहा कि पेइचिंग सार्वजनिक यातायात सेवा के विकास पर प्राथमिकता देता रहेगा और इस क्षेत्र में वित्तयी खर्च बढ़ा देगा , ताकि शहर में ट्रैफिक जाम की हालत कम की जाए । उन्हों ने कहा कि आइंदे , पेइचिंग सार्वजनिक यातायात सेवा व्यवस्था के निर्माण को तेज गति देगा और 2008 पेइचिंग ओलिंपियाड के आयोजन से पहले शहर में और कई शहरी मैट्रो लाइनें प्रयोग में लायी जाएंगी । इस पर उन्हों ने कहाः

अगले साल , पेइचिंग विशेष सार्वजनिक बस मार्गों के निर्माण में तेजी लाएगा , ताकि शहर में विशेष सार्वजनिक यातायात जाल बिछ जाए और सड़कों पर तेज गति की सार्वजनिक यातायात व्यवस्था कायम हो जाए । इस के अलावा सड़कों पर सार्वजनिक बसों और कारों के संगम स्टेशनों के विकास को अंजाम किया जाएगा और सार्वजनिक बसों और सबवे के बीच ट्रांसफर और कारों व सबवे के बीच ट्रांसफर की सुविधा बढ़ायी जाएगी ।

श्री ल्यू शाओ मिंग ने यह भी कहा कि यातायात के व्यस्त समय शहर की विभिन्न सड़कों के प्रयोग के असंतोलन को दूर करने के लिए पेइचिंग मोटर वाहनों को सामानुकूल मार्ग दर्शन देने वाली ज्ञान आधारित यातायात सेवा सुविधा कायम करेगा , ताकि यातायात की प्रयोग्यता बढ़ायी जाए ।

अनुमान के मुताबिक 2008 में पेइचिंग ओलिंपियाड के दौरान विश्व के विभिन्न स्थानों से 6 लाख से ज्यादा खिलाड़ी , खेल अधिकारी और विदेशी दर्शक पेइचिंग आएंगे । देशी विदेशी खिलाड़ियों और पर्यटकों को यातायात की सुविधा देने के लिए पेइचिंग शहर में अनेक तरीकों से यातायात को सुगम करने की गारंटी करेगा , साथ ही आम यातायात के सामान्य चलन को भी सुनिश्चित करेगा । उन्हों ने कहाः

हम वर्तमान सार्वजनिक यातायात व्यवस्था के संचालन समय को खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन समय के साथ समन्वित करेंगे । इस के अलावा ओलिंपिक खेलों के लिए 34 विशेष सार्वजनिक यातायात लाइनें जोड़ देंगे , ये विशेष लाइनें ओलिंपिक प्रतियोगिताओं के आयोजन स्थलों से जोड़ी जाएंगी , जो खिलाड़ियों और दर्शकों को यातायात की सेवा प्रदान करेंगी।

श्री ल्यू ने कहा कि ओलिंपियाड के दौरान पेइचिंग रात्रि सार्वजनिक यातायात लाइनों में वृद्धि करेगा और दिन रात का 24 घंटों का सार्जनिक यातायात जाल बिछाएगा , जिस से देशी विदेशी पर्यटकों और पेइचिंग नागरिकों को यातायात की सुविधाजनक सेवा मिल जाएगी । साथ ही शहरी मैट्रो व टैक्सी की सेवा में भी तदनुरूप समायोजन किया जाएगा , ताकि ओलिंपिक खेलों को और अच्छी सेवा मिल जाए ।