चीनी उप विदेश मंत्री श्री वू ता वे ने 13 दिसंबर को पेइचिंग में कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल संबंधी छः पक्षीय वार्ता के लिए कोरिया गणराज्य के प्रतिनिधि मंडल के प्रधान श्री छुन योंग वो से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने छः पक्षीय वार्ता की वर्तमान स्थिति और अगले चरण के काम पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह सूचना दी।
श्री छिन कांग ने कहा कि विभिन्न पक्षों की समान कोशिशों से छः पक्षीय वार्ता की प्रक्रिया में लगातार सक्रिय उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं। योंगप्योन नाभिकीय संस्थापन की समाप्ति के बाद क्षमता हटाने का काम शुरू हो गया है। विभिन्न पक्षों के निरीक्षण के अनुसार क्षमता हटाने का काम सुचारू रूप से हो रहा है। इस समय विभिन्न पक्ष छः पक्षीय वार्ता की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए घनिष्ठ ताल-मेल कर रहे हैं। चीन की आशा है कि विभिन्न पक्ष प्राप्त सहमति कार्यांवित करने के लिए लगातार समान कोशिश करेंगे।
इस के अलावा उन्होंने यह भी कहा कि छः पक्षीय वार्ता के आर्थिक व ऊर्जा सहयोग दल की बैठक पेइचिंग में हो गई है। मौके पर जनवादी कोरिया को आर्थिक व ऊर्जा सहायता देने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया गया और बहुत सी सहमति प्राप्त हुईं।
|