• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-12-12 16:58:22    
तीसरा चीनी अमरीकी रणनीतिक आर्थिक वार्तालाप पेइचिंग में

cri

तीसरा चीनी अमरीकी रणनीतिक आर्थिक वार्तालाप 12 दिसम्बर की सुबह पेइचिंग में उद्घाटित हुआ । चीनी उप प्रधान मंत्री सुश्री ऊ ई ने उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए कहा कि चीन व अमरीका के लिये रचनात्मक रूख अपनाकर दोनों देशों के आर्थिक व व्यापारिक संबंधों के विकास दौर में उत्पन्न विवादों का समाधान करना जरूरी है , दोनों पक्षों को आर्थिक व व्यापारिक सवालों को राजनीतिकरण का रूप नहीं देना चाहिये । उन्हों ने दोनो देशों से रचनात्मक रूप से खाद्य पदार्थों के सुरक्षा सवाल जैसे नये आर्थिक व व्यापारिक सवालों का समाधान करने की अपील की । 

चीनी अमरीकी रणनीतिक आर्थिक वार्तालाप चीन व अमरीका दोनों देशों के आर्थिक क्षेत्र में सब से उच्च स्तरीय वार्तालाप है , इस से पहले दो बार इसी प्रकार का वार्तालाप हो चुका है । मौजूदा वार्तालाप का प्रमुख विषय आर्थिक भूमंडलीकरण के मौके की गिरफ्त बांधकर आर्थिक भूमंडलीकरण की चुनौति का मुकाबला करो । चीन व अमरीका दोनों पक्ष इसी विषय को केंद्र बनाकर आर्थिक भूमंडलीकरण की चुनौति का मुकाबला करने के लिये नीतिगत कदम , व्यापारिक सदिच्छा की मजबूती और उत्पादनों की गुणवत्ता व खाद्य पदार्थों की सुरक्षा के क्षेत्रों में सहयोग जैसे विषयों पर विचार विमर्श करेंगे ।

उप प्रधान मंत्री सुश्री ऊ ई और अमरीकी वित्त मंत्री पोल्सोन ने दोनों देशों के राज्याध्यक्षों के विशेष प्रतिनिधियों की हैसियत से 12 तारीख को वार्तालाप की सदारत की और उद्घाटन समारोह में भाषण दिये । सुश्री ऊ ई ने कहा कि चीन अमरीका आर्थिक व व्यापारिक संबंध दोनों देशों के आम संबंधों का आधार व फीता बन गया है । चीन और अमरीका एक दूसरे देश का दूरसा बड़ा व्यापार साझेदार भी हैं , पिछले पांच सालों तक चीन अमरीका का सब से तेज निर्यातित बाजार बना रहा है , चालू वर्ष में दोनों देशों का व्यापार तीन खरब अमरीकी डालर पार कर जाने की संभावना भी है । सुश्री ऊ ई ने कहा कि चीन व अमरीका दोनों पक्षों को रचनात्मक रुख अपनाकर चीन व अमरीका के आर्थिक व्यापार में उत्पन्न सवालों का समाधान करना चाहिये । 

हम ने यह भी देख लिया है कि चीनी व अमरीकी आर्थिक व्यापार के तेज विकास के दौरान कुछ अंतरविरोध व सवाल पैदा हुए हैं । इन अंतरविरोधों और सवालों का समाधान केवल वार्तालाप व सलाह मशविरे के जरिये किया जाना ही होगा । चीन व अमरीक के आर्थिक व्यापार संबंध की ऐतिहासिक प्रक्रिया ने बार बार हमें यह बता दिया है कि वार्तालाप प्रतिरोध से और सलाह मशविरा आरोप व दबाव से कहीं बहतर है ।

उत्पादनों की क्वालिटी व खाद्य पदार्थों के बारे में अमरीका की चिन्ता की चर्चा में सुश्री ऊ ई ने कहा कि दोनों पक्षों को रचनात्मक रूप से चीन अमरीका आर्थिक व्यापार में उत्पन्न नये सवालों का निपटारा करना चाहिये ।  उन का कहना है कि आर्थिक भूमंडलीकरण की पृष्ठभूमि में उत्पादनों की क्वालिटी व खाद्य पदार्थों की सुरक्षा सचमुच ही पूरे विश्व को प्रभावित करती हैं , अतः सार्वजनिक जीवन की गुणवत्ता व सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिये संबंधित देशों को सहयोग की चेतना उन्नत करना और अपना अपना दायित्व निभाना चाहिये ।

अमरीकी वित्त मंत्री पोल्सोन ने उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए इस बात पर चीन व अमरीका की तारीफ की है कि उन्हों ने 2006 के अंत से शुरू रणनीतिक आर्थिक वार्तालाप व्यवस्था में प्रगति प्राप्त की है । उन्हों ने कहा कि पहले दो बार के वार्तालापों में अमरीका व चीन ने फसदायक सम्पर्क कायम कर लिया है और कुछ समहतियां व समझौते संपन्न किये हैं ।

सुश्री ऊ ई ने अमरीकी कांग्रेस के चीन संबंधी संरक्षणवादी प्रस्तावों पर जो चिन्ता व्यक्त की है , श्री पोल्सोन ने उसी चिन्ता का उल्लेख करते हुए कहा कि अमरीका और चीन के बीच एक दूसरे पर निर्भरता लगातार बढ़ती गयी है , दोनों देशों को खुलेपन को बरकरार रखना चाहिये , कड़े राजनीतिक माध्यम से केवल दोनों देशों की दूरगामी समृद्धि पर प्रभाव पड़ेगा । उन का कहना है कि बुश सरकार हमेशा से व्यापार संरक्षणवादी कानून , विशेषकर चीन के खिलाफ कानून के निर्धारण का विरोध करती आयी है । विदेशी पूजी निवेश और खुला व्यापार तथा बाहरी प्रतिस्पर्द्धा अमरीका के राष्ट्रीय हित के अनुकूल है ।

तीसरा चीन अमरीका रणनीतिक आर्थिक वार्तालाप दो दिन चलेगा । वार्तालाप के दौरान चीन व अमरीका के प्रतिनिधि संतुलित आर्थिक विकास , ऊर्जा व पर्यवारण के क्षेत्रों में सहयोग और पूंजी निवेश पर्यावरण के सुधार आदि सवालों पर सलाह मशविरा करेंगे ।