• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-12-11 19:26:41    
चीन विभिन्न पक्षों के साथ कंफ्युशियस कॉलेज़ों का अच्छी तरह निर्माण करेगा

cri

दूसरा कंफ्युशियस कॉलेज सम्मेलन 11 तारीख को पेइचिंग में आयोजित हुआ । चीनी स्टेट कांसुलर सुश्री छङ ची ली ने कहा कि चीन सरकार संबंधित देशों व क्षेत्रों के साथ हाथ में हाथ मिलाकर कंफ्युशियस कॉलेजों का अच्छी तरह निर्माण करेगी, ताकि पारस्परिक मैत्री व समझ के पुल का निर्माण किया जा सके ।

सुश्री छङ ची ली ने कहा कि वर्तमान विश्व में कुल 64 देशों व क्षेत्रों में 210 कंफ्युशियस कॉलेजों की स्थापना हुई है, साथ ही अन्य 61 देशों की 200 से ज्यादा संस्थाओं ने कंफ्युशियस कॉलेज़ों की स्थापना के लिए आवेदन किया है । उन्होंने सुझाव पेश किया कि कंफ्युशियस कॉलेज़ की स्थापना का मकसद चीनी भाषा की पढाई का अड्डा बनाना है, इसी के आधार पर वाणिज्य, संस्कृति, पर्यटन और चीनी परम्परागत चिकित्सा पद्धति से जुड़ी कक्षाएं खोली जाएंगी, ताकि विद्यार्थियों की चीनी भाषा सीखने में रूचि और बढ़े ।

मौजूदा सम्मेलन दो दिन चलेगा, विभिन्न देशों में कंफ्युशियस कॉलेजों के निर्माण में प्राप्त उपलब्धियों की प्रदर्शनी भी साथ-साथ लगी हुई है।