चीनी तिब्बती भाषा की मिडिया संस्थाओं का दसवां सहयोग सम्मेलन चीनी तिब्बत पत्रिका और चीनी केंद्रीय जातीय अनुवाद ब्यूरो के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ । वर्तमान विकास की स्थिति के अनुसार सम्मेलन का दायरा और विस्तृत हुआ है। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश और देश के अन्य प्रांतों के तिब्बती जाति बहुल क्षेत्रों तथा राजधानी पेइचिंग के प्रमुख तिब्बती भाषा वाले अखबारों, पत्र-पत्रिकाओं व वेबसाइटों समेत तीस से ज्यादा मीडिया संस्थाओं ने इस सम्मेलन में भाग लिया है । चीनी तिब्बती पत्रिका की निदेशक सुश्री चांग श्याओमिंग ने जानकारी देते हुए कहा:
"मौजूदा सम्मेलन का उद्देश्य तिब्बती जाति बहुल क्षेत्र का विकास करना और स्थिरता को बनाए रखने के लिए तिब्बती भाषा वाले अखबारों व पत्रिकाओं की सेवा को मज़बूत करना है, जिस में तिब्बती भाषा वाली मीडिया संस्थाओं की वर्तमान स्थिति व भविष्य, उस की भूमिका, तिब्बती भाषा का विकास, तिब्बती भाषा में आए नये शब्दों को सुव्यवस्थित करना, जातीय भाषा के विकास को आगे बढ़ाना तथा विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं व अखबारों के बीच पारस्परिक संपर्क व आवाजाही को मज़बूत करने पर विचार-विमर्श करना है ।"
सम्मेलन में देश भर के तिब्बती जाति बहुल क्षेत्रों से आईं तिब्बती भाषा की मीडिया संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने वर्तमान में तिब्बती भाषा की मीडिया संस्थाओं की वर्तमान स्थिति, भविष्य में उस का विकास, तिब्बती भाषा के सूचनाकरण तथा विभिन्न मीडिया संस्थाओं के बीच सहयोग व आदान प्रदान आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया । तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के तिब्बत दैनिक के उप निदेशक श्री आवांग त्सेरिंग का विचार है कि वर्तमान समाज सूचनाकरण के युग में प्रवेश कर गया है । विभिन्न मीडिया संस्थाओं के बीच सहयोग व आदान-प्रदान को मज़बूत करना तिब्बती भाषा की संस्थाओं के खुद के विकास के लिए भी भारी महत्वपूर्ण है । उन का कहना है:
"अर्थतंत्र, समाज, विज्ञान और तकनीक के तेज़ विकास के चलते तिब्बती भाषा की मीडिया संस्थाओं को आधुनिक युग की मांग के अनुसार आगे विकास करना चाहिए । पहले के एकमात्र अखबार से पत्र-पत्रिका, रेडियो प्रसारण व टी.वी. तथा न्यूज़ वेबसाइट समेत मिश्रित सूचना प्रसारण व्यवस्था की स्थापना की जानी चाहिए । इस से क्षेत्रीय आर्थिक विकास व सामाजिक प्रगति के लिए सेवा प्रदान करने के साथ-साथ तिब्बती भाषा का भी व्यापक तौर पर प्रयोग होगा और बड़ी हद तक जातीय संस्कृति का विकास व प्रसार-प्रचार होगा ।"
मौजूदा सम्मेलन से पता चला है कि वर्तमान में सामाजिक सूचनाकरण के लगातार विकास के चलते तिब्बती भाषा की मीडिया संस्थाओं के सूचनाकरण को भी निरंतर मज़बूत किया जाना चाहिए । इधर के वर्षों में चीन ने तिब्बती भाषा की संस्थाओं के सूचनाकरण विकास के लिए भारी समर्थन किया है। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की तिब्बत भाषा कार्य समिति के उप प्रधान श्री लोसांग थूमई का कहना है कि तिब्बती भाषा से तिब्बती जाति का इतिहास व सभ्यता जाहिर होती है, जिस में तिब्बती जाति की विशेष विचारधारा व जीवन आदतों की झलक मिलती है । 93 प्रतिशत से ज्यादा तिब्बती जनता इस का प्रयोग कर आपस में संपर्क करती है । इस लिए लगातार विकसित हो रहे सूचनाकरण समाज की मांग के अनुकूल एक एकीकृत तिब्बती सोफ्ट वेयर व्यवस्था चाहिए । वर्तमान में चीन ने इसी क्षेत्र के अनुसंधान व विकास के लिए बड़ी संख्या में धन राशि लगाई है। श्री लोसांग थूमई ने जानकारी देते हुए कहा:
"वर्ष 2005 में तिब्बती भाषा वाले सोफ्ट वेयर का विकास व प्रसार कार्य औपचारिक तौर पर शुरू हुआ, जिस में चीन ने तीन करोड़ तीस लाख य्वान का अनुदान किया । भीतरी इलाके और तिब्बती जाति बहुल क्षेत्रों के 13 प्रमुख कारोबार एक साथ मिलकर इस का अनुसंधान कर रहे हैं । उन्होंने तिब्बती भाषा की सूचना के निपटारे के लिए अपेक्षाकृत संपूर्ण मापदंड का अनुसंधान किया है, जिस से तिब्बती भाषा के सूचनाकरण निर्माण के लिए ठोस नींव पड़ी है ।"
दसवें चीनी तिब्बती भाषा के मीडिया संस्थाओं के सहयोग सम्मेलन में उपस्थित विभिन्न मीडिया संस्थाओं के प्रतिनिधियों की आशा है कि यह सम्मेलन व्यवस्था के रूप में हर साल आयोजित किया जाएगा, ताकि तिब्बती जाति बहुल क्षेत्रों में तिब्बती भाषा की मीडिया संस्थाएं और ज्यादा सकारात्मक भूमिका अदा कर सकें ।
|