• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-12-10 09:35:07    
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ने चीनी गरीब क्षेत्रों के बाल विकास के लिए मुफ्त सहायता प्रदान की

cri

चीनी समाचार एजेंसी शिनह्वा की नौ तारीख की रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राष्ट्र गरीब क्षेत्रों के बाल विकास कार्यक्रम के कार्यान्वयन से पश्चिमी चीन के न्यिंगशा ह्वेई स्वायत्त प्रदेश के थोंगशीन कांउटी ने हाल में कांउटी स्तरीय महीला व बाल बच्चे स्वास्थ्य कर्मचारियों, गांवों की महीला कर्मचारियों व गर्भ महीलाओं को स्वास्थ्य ज्ञान प्रशिक्षण दिया ।

गरीब क्षेत्र बाल विकास कार्यक्रम चीन सरकार और संयुक्त राष्ट्र बाल कोष के सहयोग में एक देशव्यापी मुफ्त सहायता परियोजना है, जिस का मकसद चीन के बाल बच्चों के विकास कार्यक्रम में निर्धारिक सूचकांक के अनुसार सभी बाल बच्चों को सामाजिक सेवाएं उपलब्ध कराने की कोशिश करना है ।

मौजूदा परियोजना वर्ष 2006 से 2010 तक चलायी जाएगी, जिस में कुल पचास लाख अमरीकी डालर की धनराशि लगायी जाएगी । अब यह परियोजना चीन के 18 प्रांतों व स्वायत्त प्रदेशों की 20 गरीब कांउटियों में कार्यान्वित की जाती है ।