• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-12-07 16:45:23    
अमरीकी राष्ट्रपति ने जनवादी कोरिया के सर्वोच्च नेता के नाम पत्र भेज दिया

cri

जनवादी कोरिया के केंद्रीय न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी राष्ट्रपति श्री बुश ने इस हफते में जनवादी कोरिया की यात्रा करने वाले सहायक विदेश मंत्री, कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल के छह पक्षीय वार्ता के अमरीकी प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष श्री हिल के जरिए जनवादी कोरिया के सर्वोच्च नेता श्री किम जोंग इल को एक पत्र भेज दिया । इसी दिन अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के प्रवक्ता श्री जॉहनद्रो ने इस बात की पुष्टी की कि श्री बुश ने पहली दिसम्बर को श्री किम जोंगइल और छह पक्षीय वार्ता में भाग लेने वाले अन्य देशों के नेताओं को पत्र भेज दिए ।

लोकमत का ध्यान इस पर केंद्रित हुआ कि यह श्री किम जोंग इल को भेजा गया श्री बुश का प्रथम पत्र है । उन्होंने छह पश्रीय वार्ता के संबंधित पक्षों द्वारा संपन्न संयुक्त वक्तव्य के कार्यान्वयन के दूसरे चरण की गतिविधि नामक दस्तावेज़ का पालन किए जाने के कूंजिभूत समय पर श्री किम जोंग इल को पत्र भेज दिया । योजनानुसार 31 दिसम्बर के पूर्व जनवादी कोरिया योंगब्योन के तीन नाभिकीय संसधापनों को बंद करना चाहिए और अपनी सारी नाभिकीय योजना को स्पष्ट रूप से पेश करना चाहिए । अमरीका जनवादी कोरिया की गतिविधियों के अनुसार जनवादी कोरिया को आतंकवाद समर्थन देशों की नामसूचि से हटाना शुरू करेगा और उस के खिलाफ़ शत्रु देश व्यापार कानून को बंद करना आरंभ करेगा ।

वर्तमान में अमरीका ने जनवादी कोरिया के योंगब्योन में नाभिकीय संसधापनों को बंद करने की गतिविधि पर संतोष व्यक्त किया । लेकिन जनवादी कोरिया की नाभिकीय योजना पेश करने के सवाल पर दोनों पक्षों के बीच मतभेद़ फिर भी मौजूद है । कोरिया गणराज्य के एक अधिकारी का कहना है कि इस सवाल की कड़ी जनवादी कोरिया उच्च स्तरीय युरेनियम संवर्द्धन परियोजना बंद करेगा या नहीं है । अमरीका ने कहा कि उस ने सबूत प्राप्त किया कि जनवादी कोरिया ने विभिन्न स्थलों से उच्च स्तरीय युरेनियम संवर्द्धन बनाने वाले सरंजामों व संसाधनों को खरीदा, लेकिन जनवादी कोरिया ने इसे अस्वीकार किया । इस के अलावा दोनों पक्षों के बीच इप पर भी विवाद हुआ कि पहले जनवादी कोरिया अपनी नाभिकीय योजना पेश करे या अमरीका जनवादी कोरिया को आतंकवाद समर्थन देशों की नामसूचि से हटाए ।

कोरिया गणराज्य के अपना नाम नहीं बताना चाहने वाले अधिकारी का विचार है कि श्री बुश के श्री किम जोंगइल को पत्र भेजने से जनवादी कोरिया की नाभिकीय योजना पेश करने में पड़े गतिरोध की समाप्ति के लिए मददगार सिद्ध होगा । इस अधिकारी का विचार है कि श्री बुश के श्री किम जोंगइल को पत्र भेजने का मतलब है कि अमरीका व जनवादी कोरिया के बीच सब से उच्च स्तरीय वार्ता शूरु हो गई । चालू वर्ष में अपने हितों व मांगों तथा रणनीतिक बदलाव के अनुसार अमरीका जनवादी कोरिया संबंध में उल्लेखनीय सुधार आया । दोनों देशों के बीच अनेक बार प्रत्यक्ष वार्ता हुई । विशेष कर गत जुलाई माह में जनवादी कोरिया के योंगब्योन नाभिकीय संसधापनों और गत नवम्बर के शूरु में उस के नाभिकीय संसधापनों की क्षमता को बंद किए जाने के बाद श्री हिल ने जनवादी कोरिया की दो बार यात्रा की । अमरीका ने जनवादी कोरिया को ऊर्जा, आर्थिक व मानवीय सहायता प्रदान किया और राजनीतिक रियायत देने का वचन भी दिया ।

जनवादी कोरिया के समाचार पत्र चोसुन शिन्बो ने लेख प्रकाशित कर कहा कि जनवादी कोरिया के नाभिकीय सवाल कूंजीभूत दौर में प्रवेश हो गया । जनवादी कोरिया और अमरीका के बीच पारस्परिक विश्वास ने भारी भूमिका निभायई । नाभिकीय योजना को बंद करने के दूसरे चरण की गतिविधि का सफलतापूर्वक कार्यान्वयन दोनों पक्षों की समान जिम्मेदारी है । श्री हिल ने पांच तारीख को कहा कि जनवादी कोरिया अपने सारी नाभिकीय योजना को पेश करने की तैयारी कर रहा है । विश्वास है कि जनवादी कोरिया समान दस्तावेज़ में निर्धारित समय के पूर्व इस काम को पूरा कर सकेगा ।

सूत्रों के अनुसार श्री बुश ने अपने पत्र में जनवादी कोरिया से अपनी नाभिकीय योजना को सार्वजनिक करने का आग्रह किया और दोहराया कि छह पक्षीय वार्ता में अमरीका संलग्न रहेगा । अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आशा है कि संबंधित पक्ष वर्तमान की बहतरीन स्थिति को मूल्यवान समझकर समान दस्तावेज़ का सर्वतौमुखी तौर पर संतुलित रूप से कार्यान्वित किया जाएगा ।