• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Wednesday   may 14th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-12-26 08:50:59    
ऑलंपियाड के उद्घाटन समारोह का तैयारी कार्य

cri

उद्घाटन समारोह के जनरल डायरेक्टर का पद अंतरराष्ट्रीय फिल्म डिजाइनर चांग यी माओ निभाएंगे। पेइचिंग ऑलंपियाड के मशाल हस्तांतरण योजना का रोडमैप भी जारी किया गया है। पेइचिंग मशाल को पृथ्वी की सब से ऊंची जूमूलामा यानि कि हिमालय की चोटी पर पहुंचाने की कोशिश भी की जाएगी।

पेइचिंग ऑलंपियाड के सभी तैयारी कार्यों को पेइचिंग नागरिकों व चीनी नागरिकों का ज़ोरदार समर्थन मिला है। यह पेइचिंग ऑलंपियाड के स्वयं सेवकों के भरती कार्य में पूरी तरह से प्रतिबिंबित हुआ है। पेइचिंग ऑलंपियाड को लगभग एक लाख स्वयं सेवक चाहिएं।

इस वर्ष की जुलाई माह के अंत तक, आवेदन करने वाले लोगों की संख्या 5 लाख से ज्यादा हो चुकी है। चीन की मुख्य भूमि से आवेदन करने वाले लोगों की संख्या कुल स्वयं सेवकों की संख्या का 90 प्रतिशत है। चीनी नागरिकों की जोशपूर्ण भावना ने अंतरराष्ट्रीय ऑलंपिक कमेटी पर गहरी छाप छोड़ी है। श्री वांग वेई ने परिचय देते समय बताया

ऑलंपियाड व पैरा-ऑलिंपियाड के स्वयं सेवकों का भरती कार्य अब भीतरी इलाके के 31 प्रांतों, शहरों व स्वायत प्रदेशों में चतुर्मुखी रुप से शुरु हुआ है।

हांगकांग, मकाओ , थाईवान व समुद्री क्षेत्रों के प्रति स्वयं सेवकों का भरती कार्य भी चतुर्मुखी रुप से शुरु हुआ है। इस वर्ष की जुलाई के अंत तक, आवेदन करने वालों की संख्या 6 लाख 50 हजार को पार कर गई है।

ऑलंपियाड के आयोजन शहर में अच्छा यातायात व अच्छा शहरी वातावरण होना चाहिए। इन दो क्षेत्रों में इधर के वर्षों में पेइचिंग ने भारी प्रगति की है।

पिछले छह वर्षों में ऑलंपियाड के यातायात पर दबाव कम करने के लिए पेइचिंग ने सार्वजनिक यातायात के निर्माण को तेज़ किया है।

भूमिगत रेलवे नम्बर चार, नम्बर पांच , नम्बर 10 और हवाई अड्डे तक पहुंचने वाली भूमिगत रेलवे का निर्माण जोरों से चल रहा है और वर्ष 2008 में पूरा हो जाएगा। मौके पर पेइचिंग में भूमिगत रेलवे की कुल लम्बाई 200 किलोमीटर तक पहुंच जाएगी। यह पेइचिंग ऑलंपियाड के दौरान सार्वजनिक यातायात की विश्वसनीय गारंटी होगी।

इस के साथ-साथ, पेइचिंग ने शहरी वातावरण का निपटारा करने में भी सक्रिय प्रगति हासिल की है। वर्ष 1998 से 2006 के अंत तक, पेइचिंग ने 12 अरब 20 करोड़ अमरीकी डॉलर की पूंजी डालकर 20 महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण वातावरण का बंदोबस्त करने वाली परियोजनाओं को पूरा किया।

पेइचिंग में हवा की गुणवत्ता वर्ष 1998 के 100 दिनों से वर्ष 2006 के 241 दिनों तक बढ़ायी गई है। हरियाली की फैलाव दर वर्ष 2006 के अंत तक 42 प्रतिशत तक पहुंची है जो वर्ष 2008 में अवश्य ही 43 प्रतिशत को पार कर जाएगी। प्रदूषित पानी का निपटारा करने की दर भी 90 प्रतिशत तक जा पहुंची है। श्री वांग वेई ने परिचय देते हुए बताया,

पेइचिंग में यातायात की स्थिति और पारिस्थितिकी पर्यावरण का सुधार किया जा रहा है, कम दाम वाली टिकट नीति के लागू होने से शहरी सार्वजनिक यातायात की स्थिति का और सुधार किया गया है। पेइचिंग में समाज और सामन्जस्यपूर्ण बन गया है।

श्री वांग वेई ने कहा कि अब पेइचिंग ऑलंपियाड के आयोजन में एक साल के कम का समय बाकी है।इस समय में पेइचिंग ऑलंपियाड के नियम , अंतरराष्ट्रीय नियम और चीन सरकार द्वारा ऑलंपियाड के तैयारी कार्य की विभिन्न निर्देशक भावना के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों के कार्यों को आगे विकसित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा,

हम यह भी आशा करते हैं कि मित्र पेइचिंग ऑलंपियाड के तैयारी कार्यों में भाग लेंगे। हमारे समान प्रयास से हम एक विशेषता वाले उच्च स्तरीय पेइचिंग 2008 ऑलंपियाड का आयोजन करेंगे और एक और सुन्दर सामन्जस्यपूर्ण दुनिया के निर्माण के लिए समान प्रयास करेंगे।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040