• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-12-06 16:15:55    
चीन जापान संबंध में सुधार

cri

चालू वर्ष चीन व जापान के संबंधों के सामान्यकरण की 35 वर्षगांठ है , इस उपलक्ष में दोनों देशों ने पिछले अलेक वर्षों से टूट रही आपसी उच्च स्तरीय यात्रा बहाल की है और दोनों देशों का संबंध क्रमशः विकसित होता गया है । 

अक्तूबर 2006 में तत्कालीन जापानी प्रधान मंत्री शिन्जो अबे की चीन यात्रा के बाद चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने फिर जापान की सफल यात्रा की । गत नवम्बर को सिंगापुर में हुए पूर्वी एशियाई नेताओं के श्रृंखलाबद्ध सम्मेलनों में चीनी प्रधान मंत्री वा चा पाओ ने फिर जापान के नये प्रधान मंत्री यासुओ फुकुदा के साथ द्विपक्षीय वार्ता की । दोनों देशों की नेताओं की आपसी यात्रा व वार्ता से दोनों देशों के राजनीतिक आपसी विश्वास को बढ़ावा मिला है और चीन जापान संबंध की एक नयी अच्छी शुरुआत हुई है ।

चीन व जापान दोनों देशों के संबंध में सुधार आने के साथ साथ दोनों देशी की सरकारों ने इस वर्ष में समान रूप से चीन जापान संस्कृति व खेल आवाजाही वर्ष मनाने का फैसला कर लिया , ताकि दोनों देशों की जनता के बीच आदान प्रदान व आपसी समझदारी बढ़ सके । पेइचिंग में आयोजित 2007 चीन जापान लोक सांस्कृतिक उत्सव ने एक लाख चीनियों को आकर्षित किया है । जब कि तोक्यो में ऊ लिन फूंग यानी श्याओ लिन मठ की कथा नामक प्रदर्शन लगातार 52 दिन तक किया गया , जिस से जापानी लोगों को नजदीकी से चीनी परम्परागत संस्कृति को महसूस हुआ है और उन पर गहरी छाप छोड़ रखी है ।

मीडिया के जोरशोर से विकाल के चलते वैब का आदान प्रदान चीन व जापान दोनों देशों की जनता की आवाजाही का अहम माध्यम बन गया है । चालू वर्ष में चाइना रेडियो इंटरनेशनल ने भाषा व वैब के जरिये जापानी एन एच के साथ चार चीनी जापानी वैब वार्तालाप किये । चाइना रेडियो इंटरनेशनल के संपादकीय विभाग के उप प्रमुख संपादक मा व्वे कुंग के विचार में इस का महत्व है । 

उन का कहना है कि मीडिया को मंच बनाकर इस वर्ष में हम ने कई बार चीनी जापानी इंटरनेट वार्तालाप किये हैं , चाहे श्रोताओं में हो या इंटरनेट उपभोक्ताओं में क्यों न हो , जोशीली प्रतिक्रियाएं हो गयी हैं । इसलिये हमारा विचार है कि यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण बात है , बाद में हम इसी तरह काम करते रहेंगे , ताकि चीन व जापान के बीच आवाजाही के लिये एक अच्छा मीडिया मंच स्थापित किया जा सके ।

जापान के प्रतिनिधि सदन के अध्यक्ष योहेइ कोनो ने जापान व चीन के संस्कृति व खेल आदान प्रदान की खूब तारीफ की है ।

जापान व चीन के बीच संस्कृति व खेल आदान प्रदान वर्ष के उपलक्ष में मैं ने जापानी राष्ट्रीय थियेटर में चीनी परम्परागत नृत्य नाट्य देखा और जिस से जापानी संस्कृति का मूल महसूस भी किया है । ऐतिहासिक दृष्टि से देखा जाये , जापान चीन संस्कृति व खेल आदान प्रदान वर्ष का बड़ा महत्व भी है , आशा है कि इसी प्रकार वाला संस्कृति व खेल आदान प्रदान जारी रहेगा ।

चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने गत 12 अप्रैल को जापानी संसद में व्याख्या देते हुए चीन जापान संबंध बढाने की हार्दिक अभिलाषा व्यक्त की ।  उन्हों ने कहा कि हालांकि चीन व जापान दोनों देशों के संबंध का विकास सुचारू नहीं है , पर फिर भी चीन व जापान दोनों देशों की जनता का मैत्रीपूर्ण मूल थाईशान व फुजीशान जितना अडिग है । चीन जापान संबंध की विशाल संभावनाएं दोनों देशों की सरकारों व जनता के अथक प्रयासों पर निर्भर है । आइये , हम हाथ में हाथ मिलाकर चीन व जापान के बीच पीढ़ी दर पीढ़ी मैत्री और चीन जापान रणनीतिक आपसी रियायती संबंध तथा एशिया व विश्व में शांति व विकास के लिये समान संघर्ष करें ।