पेइचिंग आलंपिक खेल समारोह के स्वयंसेवकों का अंतर्राष्ट्रीय आदान प्रदान साप्ताहिक अभियान 5 तारीख को पेइचिंग में शुरू हुआ। इन दिनों में चीन, अमरीका, आस्ट्रेलिया, जापान आदि 12 देशों व क्षेत्रों से आए स्वयंसेवक संगठनों के नेता, स्वयंसेवक विशेषज्ञ अपने अनुभवों व सिद्धांतों का पेइचिंग आलंपिक खेल समारोह के स्वयंसेवकों को परिचय देंगे ।
खबर है कि यह सन् 2008 पेइचिंग आलंपिक खेल समारोह आयोजित होने के पहले आलंपिक स्वयंसेवकों का एक बड़े पैमाने वाला प्रशिक्षण है। इस साप्ताहिक अभियान के दौरान देश विदेश के विशेषज्ञ पाठन पढ़ाने और आदान प्रदान करने आदि उपायों से स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित कर देंगे।
अकड़ों के अनुसार अब तक पेइचिंग आलंपिक खेल समारोह और पैराआलंपिक में नामजद स्वयंसेवकों की संख्या 7 लाख 60 हजार हो गयी।
|