चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिंग कांग ने 6 तारीख को पेइचिंग में आय़ोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में सूचना दी कि चीनी उप विदेश मंत्री, कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या संबंधी छै पक्षीय वार्ता के चीनी प्रतिनिधि मंडल के नेता श्री वू डा पेइ ने उसी दिन की सुबह कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल संबंधी छै पक्षीय वार्ता के अमरीकी प्रतिनिधि मंडल के नेता श्री हिल से भेंट की। दोनों ने वार्ता की वर्तमान स्थिति और अगले दौर के काम पर रायों का आदान प्रदान किया।
श्री छिंग कांग ने कहा कि चीन आशा करता है कि संबंधित छै पक्ष कोरिया प्रायद्वीप को नाभिकीय हथियारों से मुक्त करने वाले काम को आगे बढ़ाने के लिये सहयोग व सलाह मशविरा जारी रखेंगे।
|